यूपी के 40 हजार युवाओं को मिलेगी मनपसंद नौकरी, आज ही करवा ले लखनऊ की टिकट बुक
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका निकल कर आया है. यहां पर 150 कंपनियां 40000 युवाओं के लिए नौकरी का मौका लेकर आई हैं.

Hindi News Line, UP Rojgar Mela : उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर 150 कंपनियां 40000 युवाओं के लिए नौकरी का मौका लेकर आई हैं। सीएम योगी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है। चलिए जानते हैं विस्तार से।
150 कंपनियों में मिलेगी नौकरी
उत्तर प्रदेश के काल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महीने में 150 कंपनियां 40000 युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आ रही हैं। इस महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कौशल विभाग और उधमाशीलता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस महोत्सव का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में आयोजित इस महोत्सव के दौरान देश और प्रदेश की 80 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को 30 से अधिक सेक्टर में नौकरी का अवसर देंगी। इन सेक्टर में मुख्यतः ऑटोमोबाइल, रिटेल, हेल्थ Care, IT, बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन, और खेती सहित 11 सरकारी कंपनियां हैं जो अप्रेंटिस पर भर्ती करेंगी।
वही कौशल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा तो उनका मासिक वेतन ₹15000 से ₹25000 महीना तक मिलेगा। अगर कोई युवा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन https://nsdcjobx.com/Job ViewJobFair?KMLocation = Lucknow&KMID- करना चाहता है तो स्किल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है।