home page

Hisar-Jaipur flight: हिसार से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, अब सिर्फ 1 घंटे में पूरा होगा 5 घंटे सफर

Maharaja Agrasen Hisar Airport: हरियाणा में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लंबे समय से प्रतीक्षित हिसार-जयपुर सीधी फ्लाइट सेवा अब शुरू होने जा रही है, जिससे यात्रियों को समय की बचत और सुविधा दोनों मिलेगी।

 | 
Hisar-Jaipur flight: हिसार से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, अब सिर्फ 1 घंटे में पूरा होगा 5 घंटे सफर

Hisar-Jaipur Flight Start Today: हरियाणा में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक बड़ी पहल हुई है। हिसार से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने की काफी दिनों से प्रतीक्षा थी। अब हिसार से जयपुर के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्चुअल रूप से इस सेवा का उद्घाटन करेंगे। नई फ्लाइट हर शुक्रवार शाम 5:35 बजे हिसार से उड़ान भरेगी और शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह सेवा हर शुक्रवार संचालित होगी। इससे राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी। खासकर जयपुर से अयोध्या जाने वाले यात्री इस फ्लाइट से काफी लाभ उठा सकेंगे। सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचने में जहां लगभग 5 घंटे लगते थे, वहीं फ्लाइट के जरिए समय में लगभग 4 घंटे की बचत होगी।

किराया और सुविधाएं

हिसार-जयपुर नई सीधी फ्लाइट का किराया लगभग ₹2,300 (टैक्स सहित) रखा गया है। इसके अलावा सीट बुकिंग का अलग चार्ज लगेगा। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को किफायती और समय की बचत करने वाला विकल्प मिलेगा। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जो राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करती हैं।

यात्रा में समय और दूरी की भारी कटौती

हिसार से जयपुर का सड़क मार्ग करीब 350 किलोमीटर लंबा है, जिसे तय करने में आमतौर पर 5 घंटे लगते हैं। ट्रेन से यह यात्रा और अधिक समय लेती है। नई फ्लाइट सेवा के बाद यह दूरी केवल लगभग एक घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी होगी, जो इलाज, व्यवसाय या पारिवारिक काम के लिए जयपुर जाते हैं। सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि हिसार से जयपुर के बाद जल्द ही जम्मू और कोलकाता के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे हिसार एयरपोर्ट की उपयोगिता और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी दोनों में वृद्धि होगी।

टिकटों की बिक्री शुरू

डीजीसीए ने तीन दिन पहले ही हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट की मंजूरी दी थी और उसी दिन से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई थी। शेड्यूल के अनुसार हिसार और जयपुर के बीच यह सेवा 12 सितंबर से हर शुक्रवार को संचालित होगी। पहली उड़ान जयपुर से सुबह 11:10 बजे होगी, जो 12:10 बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं हिसार से शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।

DGCA की सख्ती के बाद हिसार-जयपुर फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन

9 जून को हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट के उद्घाटन के दौरान एयरपोर्ट सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ था, जिस पर DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद फ्लाइट उद्घाटन कार्यक्रमों को लेकर दिशानिर्देश और कड़े कर दिए गए हैं। अब यह सुनिश्चित किया गया है कि एयरपोर्ट के अंदर कोई भी VIP बिना टिकट प्रवेश नहीं कर सकेगा, और हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसी कारण इस बार हिसार-जयपुर फ्लाइट का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है।

Latest News

Trending

You May Like