Sirsa News: नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, गुड़िया खेड़ा के ग्रामीणों से की मुलाकात

Hindi News Line, Sirsa: नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में बाढ़ ने भारी नुकसान किया है. हिसार घग्गर ड्रेन में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण कई गांव में पानी भर गया. साथ ही किनारों पर खड़ी फसल में पानी का लेवल ऊपर आने के कारण फसलें नष्ट हो गई है. जिसकी वजह से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. ग्रामीण इलाकों में बनी इस स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ जिले का प्रशासन और कई गणमान्य व्यक्ति भी साथ नजर आए. इस दौरान वह नाथूसरी चौपटा के गांव गुड़िया खेड़ा में पहुंचे जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
ग्रामीणों कई मांगे रखी
गांव में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और स्थाई समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. ग्रामीणों ने हिसार घग्गर ड्रेन को मजबूत करने, नई ड्रेन बनाने और पानी की निकासी के लिए हाई पावर पंप लगाने जैसी मांगे रखी. सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में हिसार घग्गर ड्रेन का पानी उफान पर है. भारी बरसात और ड्रेन में पानी की अधिकता ज्यादा होने के कारण कई गांव में बाढ़ जैसे हालात नज़र आ रहें है.
बाढ़ जैसे हालात
गुड़िया खेड़ा, बकरियांवाली, माधोसिंघाना, निर्बान, नाथूसरी चौपटा, जांडवाला, शाहपुर जैसे गांव में खेत जल मग्न हो गए. फसलें बर्बाद हो चुकी है और कई परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में घग्गर ड्रेन का पानी ओवरफ्लो हो जाता है. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस बार भी यही स्थिति बनी, जिसके चलते ग्रामीणों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी गई.
हिसार घग्गर ड्रेन की स्थिति सुधार की मांग
केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को चौपटा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया. उन्होंने गुड़िया खेड़ा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की ओर उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने एक स्वर में हिसार घग्गर ड्रेन की स्थिति को सुधारने की मांग की इस दौरान उनके साथ अमीरचंद मेहता, निताशा सिहाग, यतींद्र सिंह सोनी, जनक राज सैनी, बंसीलाल छाबड़ा, निक्कूराम फौजी और रमेश छिम्पा जैसे स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने सभी का भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखी.