Sirsa News: रोजाना 1000 क्यूसेक घट रहा घग्गर नदी में जलस्तर, खराब हुई फसलों के आकंलन में जुटे किसान

Sirsa News: घग्गर नदी का जलस्तर अब कम होने लगा है ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है. हर रोज 1000 क्यूसेक पानी कम होता जा रहा है फसलों को बचाने के लिए ग्रामीण रिंग बांध तोड़ रहे हैं. ताकि वापस अपनी घग्गर नदी में चला जाए. पानी निकासी के लिए ओटू वियर पर 12 गेट खुले हुए हैं. अधिकारियों का मानना है कि 10000 क्यूसेक पानी होने पर ही गेट बंद किए जाएंगे. 17000 क्यूसेक पानी राजस्थान साइफन में छोड़ा जा रहा है. ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 23842 क्यूसेक पानी चल रहा है. वही सरदूलगढ़ के पास 34060 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है.
फिलहाल अब गांव में बाढ़ का खतरा टल गया है. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. अहमदपुर व झोरड़नाली में अभी तक टूटे बांधों को नहीं बांधा जा सका है. पानी धीरे-धीरे सरकारी बांध बढ़ता जा रहा है. तटबंधों पर ग्रामीण दिन व रात को निगरानी कर रहे हैं. वहीं पनिहारी में भी टूटे तटबंध पर पोकलेन से मिट्टी डालकर मजबूत किया जा रहा है. हालांकि पनिहारी में टूटे तटबंध का पानी आधा दर्जन गांवों की फिरनी तक लगा हुआ है. गांव नेजाडेला कलां में ग्रामीणों ने रिंग बांध तोड़ दिया. पानी वापस घग्गर नदी में जा रहा है फसलों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है.
बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में खड़े हैं डेरे और गुरुद्वारे
डेरा सच्चा सौदा, डेरा संगर सरिस्ता, डेरा मल्लेवाला, डेरा जगमालवाली व गुरुद्वारा चिल्ला साहिब बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े हुए हैं. तटबंधों पर लंगर भंडारे पहुंचाए जा रहे हैं साथ ही बांध को बांधने में भी डेरे और गुरुद्वारा के सेवादार पीछे नहीं हटे. सिरसा ही नहीं पंजाब में भी राशन पहुंचा जा रहा है आप गागर का जलस्तर कम होने लगा है ग्रामीण भी टूयुबवेल व खराब हुई फसलों का आकंलन करने में जुटे हुए.