home page

Sirsa News: कॉटन फसल खरीद की तैयारी शुरू, MSP पर बेचने के इच्छुक किसान सीसीआई पर करें पंजीकरण

सिरसा जिले में कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने नरमा और कपास फसल खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में चार जगह खरीद केंद्र बनाए गए है. किसान एमएसपी योजना का लाभ उठाने के लिए सीसीआई के ऐप पर पंजीकरण करवा दें. आइये इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे,
 | 
Sirsa News: कॉटन फसल खरीद की तैयारी शुरू, MSP पर बेचने के इच्छुक किसान सीसीआई पर करें पंजीकरण

Sirsa News: पिछले दिनों बरसाती सीजन में सिरसा जिले में बड़े स्तर पर कॉटन की फसलों में नुकसान पहुंचा है. किसान फसल बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से उम्मीद लगाए बैठे हैं. इधर सिरसा जिले में कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया (CCI) ने आने वाले कपास सीजन 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत 10 कॉटन फैक्ट्री के साथ अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसके जरिए सीसीआई कपास की खरीद करेगी. एमएसपी योजना का लाभ लेने के इच्छा रखने वाले किसानों को सीसीआई के कपास किसान ऐप पर 30 सितंबर तक पंजीकरण करना पड़ेगा. 

पंजीकरण के बाद किसान कृषि उपज मंडी केंद्र में स्लॉट बुकिंग भी इसी ऐप से कर सकेंगे. इसके लिए जमीन पर कपास की बुवाई से प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते से आधार लिंक सहित दस्तावेज अनिवार्य होंगे, मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर भी किसानों का पंजीकरण जरुरी रहेगा, इधर खरीफ सीजन की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की नई दरें जारी कर दी है कृषि मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार फसलों की एसपी में वृद्धि की है.

चार जगह बनेंगे कपास खरीद केंद्र 

पिछले कुछ दिनों लगातार हुई बरसात की वजह से नरमा, कपास समेत अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है. नरमा फसल कृषि उपज मंडी में फिलहाल 6771 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रहा है. ऐसे में किसान एमएसपी खरीद में फायदा मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं. सरकारी खरीद के लिए जिले में चार केंद्र बनाए जाएंगे. जिनमें में सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली और कालांवाली शामिल है. जिनमें कपास (मीडियम स्टेपल): 7710 रुपए प्रति क्विंटल (स्टेपल लंबाई 25.5-25.5 मिमी, माइक्रोनायर वैल्यू 4.3-5.1) और कपास (लॉन्ग स्टेपल): 8110 रुपए प्रति क्विंटल (स्टेपल लंबाई 29.5-30.5 मिमी, माइक्रोनायर वैल्यू 3.5-4.3) खरीदा जाएगा जिससे किसान अपनी फसल को अच्छे दाम में बेच सकेगा.

जानिए अन्य सीजन फसलों की एमएसपी (Minimum Support Price) 

धान (कॉमन) : 2369 रुपए प्रति क्विंटल

धान (ग्रेड ए) : 2389 रुपए प्रति क्विंटल

बाजरा : 2775 रुपए प्रति क्विंटल 

मक्का 2400 रुपए प्रति क्विंटल

मूंग 8768 रुपए प्रति क्विंटल

मूंगफली 7263 रुपए प्रति क्विंटल

Latest News

Trending

You May Like