Sirsa News: नाथूसरी कलां और माखोसरानी रोड पर नई बिजली लाइन का विरोध, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
Nathusari Chopta News: गांव नाथूसरी कलां ओर माखोसरानी सड़क पर बिछ नई बिजली लाइन को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने नाथूसरी कलां स्थित बिजली घर के एसडीओ को लिखित रूप में अवगत करवाया है. किसानों को अब समाधान का इंतज़ार है
ग्रामीणों के अनुसार संबंधित सड़क के साथ पहले से ही 30 और 33 केवी क्षमता की दो लाइनें संचालित हैं। ऐसे में तीसरी नई लाइन बिछाने से किसानों की जमीन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और खेतों में खेती-बाड़ी से जुड़ा कार्य प्रभावित होगा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर तकनीकी रूप से हो सके तो नई लाइन को चल रही लाइनों से जोड़कर ही व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि नए पोल न लगाने पड़ें।
किसान करेंगे आंदोलन
इस मामले में सुरेंद्र, राममूर्ति, गुलजारी, रामरतन, राजकुमार, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जयपाल, सुरेश कुमार और रविंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से नई लाइन डालना सरकारी धन की बर्बादी है। उनका आरोप है कि बिना जरूरत के किए जा रहे इस कार्य से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि यदि उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया तो वे आगे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
