home page

चरखी दादरी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 702 चालकों के काटे गए चालान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान चला विशेष अभियान, नशे में वाहन चलाने वाले 21 चालक पकड़े गए
 | 
चरखी दादरी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 702 चालकों के काटे गए चालान

Charkhi Dadri News: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने और यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराने के उद्देश्य से दादरी जिला पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में शराब के नशे में वाहन चलाने वालों समेत नियम तोड़ने वाले कुल 702 वाहन चालकों के चालान काट उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह अभियान सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक जिलेभर में चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मुख्य सड़कों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच की। जांच के दौरान 21 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए, जिनके खिलाफ मौके पर ही कानूनी कार्रवाई की गई।

इन वाहनों के कटे चालान

पुलिस ने इस दौरान सिर्फ ड्रिंक एंड ड्राइव ही नहीं, बल्कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी शिकंजा कसा। बिना नंबर प्लेट के वाहन, तीन सवारी बैठाने वाले दोपहिया वाहन, बिना हेलमेट चल रहे चालक, लेन नियमों का उल्लंघन, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल और अवैध रूप से लाल-नीली बत्तियां लगाने वाले वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की गई।

यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना और सड़क हादसों को कम करना है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि विशेषकर रात के समय लोग नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, जिससे खुद उनकी जान के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।

Latest News

Trending

You May Like