Lado Laxmi Yojna Rule: गलत फायदा उठाने पर बेटे या पति से होगी वसूली, अभी जानें लाडो लक्ष्मी योजना से जुड़ी 6 खास बातें
Lado Laxmi Yojna Rule: हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Den Dayal Lado Laxmi Yojna) की शुरुआत की गई है। जिससे महिलाओं को प्रति महीना 2100 रुपये का आर्थिक फायदा मिलेगा, योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में योजना से जुड़े कई जरूरी बदलावों के बारे में बताने वाले हैं।

Hindi News Line, Lado Laxmi Yojna Rule: हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Den Dayal Lado Laxmi Yojna) के तहत महिला का खाता बंद कर दिया जाएगा अगर वह दो महीने तक लगातार योजना के पैसे नहीं लेती है। अगर महिला गलत जानकारी से योजना का फायदा उठाती है, तो उससे ब्याज सहित पूरे पैसे वसूले जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर से की जाएगी। योजना के तहत 23 साल से अधिक उम्र की महिलाओं और एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों से आवेदन लिए जाएंगे। 1 नवंबर से योग्य महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपये का आर्थिक फायदा मिलेगा।
सरकार द्वारा इस योजना के तहत सालाना 4,062 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना का फायदा 15 वर्ष या इससे अधिक हरियाणा में रह रही महिलाओं को मिलेगा।
इन बातों का रखें खास ध्यान।
खाता हो जाएगा बंद (Account Closed)
अगर योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं द्वारा लगातार दो महीने तक पैसा नहीं निकाला जाता है, तो योजना द्वारा दिया जा रहा पैसा रोक दिया जाएगा। बैंक खाता विवरण परिवार पहचान पत्र में अपडेट होने के साथ ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
Identify होने के अगले महीने से मिलेगा पैसा
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि योग्य महिलाओं को 1 नवंबर से योजना का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा, परंतु नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया है कि लाभार्थी की आईडी मिलने के महीने से वित्तीय सहायता का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
गलत फायदा उठाने पर होगी वसूली
अगर किसी भी महिला द्वारा गलत जानकारी देकर योजना का फायदा उठाने की कोशिश की गई, तो उसे योजना से जुड़ी राशि को 12% प्रति वर्ष ब्याज के साथ वापिस लौटाना होगा। यह पैसा जिले के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वसूला जाएगा।
पति या बेटे से लिया जाएगा गलत भुगतान का पैसा
अगर योजना का फायदा ले चुकी महिला पैसे नहीं लौटाती है, तो हरियाणा सरकार के भूमि राजस्व अधिनियम के तहत भू-राजस्व के बकाया के रूप में उसके परिवार के अन्य सदस्य (पति या बेटे) से वसूली की जाएगी। इसके साथ ही, पैसा नहीं भरने पर उनके परिवार के पास कोई चल या अचल संपत्ति नहीं है, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
हर महीने जिंदा रहने का सबूत
हर महीने लाभार्थी महिला को लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से चेहरे का प्रमाणीकरण (face verification) करवाना होगा और हर महीने लाइवनेस डिटेक्शन (live detection) से गुजरना पड़ेगा, जो एक बायोमेट्रिक सुरक्षा प्रणाली (biometric verification) के तहत आती है।
मानदंड खत्म होने पर पात्रता भी नहीं रहेगी।
महिलाओं को हर महीने मोबाइल एप (Lado Laxmi App) के जरीए अपनी योग्यता का प्रमाण भी देना होगा। जिस मानदंड के आधार पर पात्र महिला को फायदा मिल रहा है, अगर वह मानदंड का बाद में पालन नहीं होगा, तो वह फायदा नहीं मिलेगा। यदि कोई महिला नौकरी खो देती है या उसका परिवार गरीबी रेखा से बाहर आ जाता है, तो उसे फायदा नहीं मिलेगा।
योजना का फायदा उठाने के लिए, महिलाओं को लाडो लक्ष्मी एप (Lado Laxmi App) के माध्यम से पंजीकृत करवाना पड़ेगा। ऐप ही पहचान, सत्यापन, समाधान, शिकायत और निगरानी प्रदान करेगा। आवेदन करने पर आपको पंजीकरण आईडी दिया जाएगा।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) को सभी पंजीकृत आवेदन भेजे जाएंगे। 15 दिनों के अंदर परिवार पहचान पत्र (PPP) और अन्य वेरिफिकेशन प्रणाली से मिलान करके विवरण का सत्यापन किया जाएगा।
क्रिड द्वारा पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर उन्हें एसएमएस में पूछा जाएगा कि क्या वह सिर्फ 2100 रुपए या इससे कम प्रति माह लेना चाहती हैं? अगले महीने, इसकी पुष्टि होने पर लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने लगेगा।