चरखी दादरी वन विभाग को बड़ी सौगात, रेंज अधिकारी कार्यालय के लिए 37.50 लाख स्वीकृत
Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी में जिला वन रेंज अधिकारी कार्यालय के लिए नया भवन बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। विभागीय मुख्यालय की ओर से इसके निर्माण हेतु करीब 37.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह फैसला मौजूदा कार्यालय भवन की जर्जर हालत को देखते हुए लिया गया है, जो लंबे समय से अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खतरा बना हुआ था।
काम करना होगा आसान
वन विभाग परिसर में प्रस्तावित नए कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से निविदा आवंटित कर संबंधित एजेंसी को कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं। नए भवन के बन जाने से अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण में काम करने की सुविधा मिलेगी, साथ ही पुराने जर्जर भवन से होने वाले संभावित हादसों का खतरा भी समाप्त हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस समस्या को मीडिया में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद विभागीय मुख्यालय ने संज्ञान लिया। इसके बाद नए भवन के निर्माण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर बजट मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू
गौरतलब है कि जिला वन कार्यालय परिसर में स्थित रेंज अधिकारी कार्यालय की हालत काफी समय से खराब बनी हुई थी। भवन के कभी भी गिरने की आशंका के चलते अधिकारी मजबूरी में जोखिम उठाकर काम कर रहे थे। नवंबर महीने में इस जर्जर भवन की स्थिति को उजागर किए जाने के बाद विभागीय स्तर पर हलचल तेज हुई।
लगभग एक माह के भीतर ही विभाग की ओर से मंजूरी मिलते ही निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया। इसके साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराने की दिशा में कदम उठा लिए गए हैं।
