हरियाणा में विकसित होगी अग्रसेन ग्लोबल सिटी, कई शहरों में रोजगार के खुलेंगे दरवाज़े
Haryana New Global City: हरियाणा में एक नई ग्लोबल सिटी परियोजना की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कई शहरों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हाल ही में चंडीगढ़ में इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

Haryana News: हरियाणा सरकार प्रदेश में ‘अग्रसेन ग्लोबल सिटी’ स्थापित करने जा रही है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदेश को उसकी ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगी। करीब 2231 वर्ग किलोमीटर (5,51,159 एकड़) क्षेत्र में फैली इस सिटी में हिसार, बरवाला, भूना, फतेहाबाद, भट्टू मंडी, आदमपुर और सीसवाल सहित कई इलाके शामिल होंगे।
मास्टर प्लान तैयार
हिसार में प्रस्तावित ‘अग्रसेन ग्लोबल सिटी’ परियोजना को लेकर हाल ही में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए हिसार-अग्रोहा महानगर विकास प्राधिकरण एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार करेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह परियोजना महाराजा अग्रसेन द्वारा स्थापित 18 गोत्रों की परंपरा पर आधारित होगी, जिसके अंतर्गत 18 विशिष्ट शहरों का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर स्थापित किया जाए और इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल तथा सांस्कृतिक विरासत केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। इससे प्रदेश को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
प्राचीन टीलों को जियो-टैग कर संरक्षित क्षेत्र घोषित
अग्रसेन ग्लोबल सिटी परियोजना के तहत अग्रोहा में एक अत्याधुनिक संग्रहालय की स्थापना की जाएगी, जहाँ पुरातात्विक उत्खनन से मिले अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही, अग्रोहा और आसपास के प्राचीन टीलों को जियो-टैग कर संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा, ताकि ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र को न केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान प्रदान करेगी, बल्कि पर्यटन, होटल-आतिथ्य, रियल एस्टेट, स्थानीय व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी। उनके अनुसार, ‘अग्रसेन ग्लोबल सिटी’ हरियाणा की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगी।