home page

Rashifal 9 October 2025: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशिफल

 | 
Rashifal 9 October 2025: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशिफल

Aaj ka Rashifal 9 October 2025: आज बृहस्पतिवार 9 अक्टूबर 2025 को मेष राशि वालों को स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा और कन्या राशि वाले फिर से प्रतिष्ठा हासिल कर पाएंगे. वही धनु राशि के जातकों को लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. मीन राशि वालों को मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ना चाहिए धीमी शुरुआत के बावजूद भी सफलता मिलेगी. आइये देखें (daily horoscope) आज का राशिफल

मेष राशिफल : शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला : स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान हो सकता है. तय कार्यक्रम वक्त पर पूरा करने में सफल रहेंगे. युवाओं को करियर में बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद है. अकेलापन महसूस करेंगे. 

वृष राशिफल : शुभ अंक 6, शुभ रंग नारंगी : विद्यार्थियों को परिणाम का भय बना रहेगा. कारोबार के विस्तार की संभावना बनेगी. आप हर वक्त नए विकल्प की तलाश में रहेंगे. धर्म में रुचि बढ़ेगी. नए काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है.

मिथुन राशिफल : शुभ अंक 9, शुभ रंग भूरा : कार्य क्षेत्र की मुश्किलें दूर हो सकती है अजनबी पर भरोसा करना भारी पड़ सकता है. पारिवारिक कली मानसिक अशांति का कारण बन सकता है. सुख सुविधा पर खर्च करेंगे दुविधा दूर होगी.

कर्क राशिफल : शुभ अंक 5, शुभ रंग पीला : भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. वैचारिक प्रतिरोध दूर होने से राहत मिलेगी. अध्ययन को लेकर चिंतित रहेंगे. सामाजिक कार्य क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. विरोधी उलझाने का प्रयास कर सकते हैं.

सिंह राशिफल : शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद: रिश्तो में चल रहा गतिरोध दूर होगा. परिणय चर्चाओं में सफलता की उम्मीद है. नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है. मेहमानों की आवाजाही से घर में चहल-पहल बनी रहेगी. आय बढ़ेगी.

कन्या राशिफल : शुभ अंक 7, शुभ रंग गुलाबी: भाग्य का साथ मिलेगा. बुजुर्गों के सहयोग से मुश्किलें दूर हो सकती है. आलोचना से संबंध बिगड़ सकते हैं. खोई हुई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने का मौका मिलेगा. विरोधी परेशान करेंगे.

तुला राशिफल : शुभ अंक 6, शुभ रंग लाल : कानूनी मामलों में बड़ी सफलता संभव है. दिखावे के चलते कर्ज लेना पड़ सकता है. कारोबारी सौदे हाथ से निकलने का मलाल रहेगा. दुविधा की स्थिति दूर होगी और आप बेहतर लाभ कमाएंगे.

वृश्चिक राशिफल : शुभ अंक 5 शुभ रंग बैंगनी : संतान की बेहतरीन के लिए कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अनुभव का लाभ मिलेगा. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. आय के नए स्रोत बनेंगे. शांत रहें.

धनु राशिफल : शुभ अंक 8, शुभ रंग पीला : लंबी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. अधिकारी आपके काम के तरीकों से नाराज हो सकते हैं. परिवार के सहयोग से घरेलू समस्या सुलझ सकती है. मांगलिक खर्च की संभावना है साख बढ़ेगी. 

मकर राशिफल : शुभ अंक दो शुभ रंग आसमानी : सुविधा के अनुसार कार्य योजना में बदलाव कर सकते हैं. वैचारिक तालमेल नहीं बनने से कार्य स्थल पर परेशानी होगी. मन की बात मित्रों को बताने से हल्का महसूस करेंगे आगे की राह खुलेगी 

कुंभ राशिफल : शुभ अंक एक शुभ रंग फिरोजी : समझदारी से काम ले और सबको साथ लेकर आगे बढ़े. नए काम की शुरुआत से धन की कमी बाधक रहेगी. संतान की पढ़ाई संबंधी चिंता दूर होगी. कार्यस्थल पर सब का सहयोग मिल सकता है. 

मीन राशिफल : शुभ अंक 3, शुभ रंग सलेटी : मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़े सफलता मिलेगी. धीमी शुरुआत के बावजूद कारोबार में लाभ के असर है. किसी करीबी से मिला धोखा मन को दुखी कर सकता है धैर्य बनाए रखें.

Latest News

Trending

You May Like