Rashifal 14 September 2025: मीन, कुंभ, मकर, धनु, वृश्चिक, तुला, कन्या, सिंह, कर्क, मिथुन, वृष, मेष राशियों का राशिफल

Rashifal 14 September 2025: मेष राशि से लेकर कुंभ और मीन समेत सभी 12 राशियों के लिए 14 सितंबर कहीं उम्मीद तो कहीं निराशा लेकर आएगा. कई लोगों को बिजनेस, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में सफलता मिलने वाली है. विवाह-शादी से जुड़े कई काम सफल हो सकते हैं. आइये देखें अक्षर समेत राशिफल,
मेष (Aries) राशिफल (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : शुभ अंक, तीन शुभ रंग लाल : विरोधी हार स्वीकार करेंगे आमदनी में तालमेल की कमी से नुकसान की आशंका है. सुख सुविधा पर खर्च संभव है. व्यापारिक सौदे लाभदाई होंगे. कार्य क्षेत्र में अधिकार मिलने के आसार हैं.
वृष (Taurus) राशिफल (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) शुभ अंक 7, शुभ रंग भूरा : काम पूरा नहीं होने से तनाव बढ़ेगा. समय के साथ कार्य शैली में बदलाव आ सकता है. भावनात्मक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. कर्जदारी से छुटकारा मिलने के आसार हैं. दुविधा दूर हो सकती है.
मिथुन (Gemini) राशिफल (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) शुभ अंक 9, शुभ रंग हरा : जानबूझकर कुछ लोग नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे. विवाद से जुड़े मामले सुलझने के आसार हैं. सामाजिक जीवन में मान सम्मान बढ़ेगा जरूरतमंदों की मदद करके खुश होंगे.
कर्क (Cancer) राशिफल (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) शुभ अंक एक, शुभ रंग पीला : निजी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे आप आगे बढ़कर मित्रों की मदद करेंगे. कार्यस्थल की व्यवस्था सुधारने के लिए कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं मन में अनहोनी का भय बना रहेगा.
सिंह (Leo) राशिफल (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) शुभ अंक 5, शुभ रंग भूरा : पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने से खुशी मिलेगी. सामूहिक कार्यों में सब की सहमति से निर्णय ले. सूझबूझ से आप बड़ी मुश्किल से बच जाएंगे. विरोधी उलझाने का प्रयत्न करेंगे.
कन्या (Virgo) राशिफल (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) शुभ अंक 8, शुभ रंग जामुनी : कारोबारी सौदे हाथ आने से लाभ मिलेगा. रास्तो की उलझने मित्रों के सहयोग से दूर होगी. छोटी-छोटी बातों को तूल देने से परेशानी हो सकती है धार्मिक आयोजन सुखद रहेंगे.
तुला (Libra) राशिफल (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते) शुभ अंक एक, शुभ रंग गुलाबी : महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा कर लेंगे. दिखावे के चलते कर्ज लेना पड़ सकता है. भाई बहनों के साथ समय बिताने से आपको खुशी महसूस होगी. काम बदलने का मन बन सकता है.
वृश्चिक (Scorpius) राशिफल (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू) शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला : कार्यक्षेत्र में नई बात आने से तनाव बढ़ेगा. नौकरी तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. नए संपर्कों का लाभ मिल सकता है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार है.
धनु (Sagittarius) राशिफल (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे) शुभ अंक 2, शुभ रंग काला : उलझे मामले सुलझने में राहत मिलेगी. भय की स्थिति से छुटकारा मिल सकता है. पारिवारिक मित्रों से मुलाकात सुखद रहेगी. भाग्य उदय की संभावना बनेगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी.
मकर (Capricornus) राशिफल (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) शुभ अंक 4, शुभ रंग : आसमानी मेहनत रंग लाएगी. आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े. मेहमानों की आवाजाही रहेगी. प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझने के आसार हैं. साझेदारी में टकराव से योजना बीच में अटक सकती है.
कुंभ (Aquarius) राशिफल (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द) शुभ अंक 8, शुभ रंग पीला : कामकाज में आ रही बाधा दूर हो सकती है. प्रॉपर्टी में विस्तार की संभावना बनेगी. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है. नए संपर्कों का लाभ मिलेगा. समय के साथ खुद को बदलें.
मीन (Pisces) राशिफल (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) शुभ अंक 9, शुभ रंग सफेद : मित्रों की सलाह पर अमल करें लाभ मिलेगा. दबाव में आकर आप कोई भी समझौता कर सकते हैं. जिद्दी रवैया नुकसानदाई हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी धैर्य बनाए रखें.