Sapna Choudhary Dance: 4 साल में 1 बिलियन व्यूज के पार पहुंचा सपना चौधरी का ये गाना, म्यूजिक इंडस्ट्री में टूटे रिकॉर्ड

Sapna Choudhary Song: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक गाना पिछले 4 सालों में 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज पर कर चुका है. उनके सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानों में यह गाना नंबर वन पर बना हुआ है. फैंस में सपना चौधरी की दीवानगी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में छाई हुई है. शुरुआत में उनका एक ,गाना तेरी आंख्या में यो काजल, वायरल हुआ था. तभी से यह सिलसिला चल रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शुरुआत में सपना चौधरी ने जब डांस इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब वो स्टेज प्रोग्राम के लिए 3100 रुपए फीस का चार्ज करती थी. परंतु आज ये फीस लाखों में है.
चटक मटक गाने ने तोड़े रिकॉर्ड
इस गाने की सिंगर रेणुका पंवार का ये दूसरा हरियाणवी गाना है जो 1 बिलियन व्यूज पर कर चुका है. पहले नंबर पर 52 गज का दामन बना हुआ है. चटक मटक गाना आज से 4 साल पहले VATS Records यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने हरियाणवी इंडस्ट्री के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. आज तक इस गाने पर 1.1 बिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस बेहद शानदार है. वो हरियाणवी पारंपरिक परिधान में डांस के जरिए दर्शकों का मन मोह रही है. गाने की थीम भी बेहद शानदार है. सपना चौधरी के स्टेज डांस के अलावा कई रिकॉर्ड गाने यूट्यूब पर रिलीज होते हैं. हालांकि उनके फैंस ज्यादातर स्टेज डांस देखना ही पसंद करते हैं.
आ सकती है फिल्म
पिछले दिनों कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि सपना चौधरी पर मैडम सपना के नाम से फिल्म आ सकती है. परंतु अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है. सपना चौधरी के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी उन्होंने डांस इंडस्ट्री में कदम रखते बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं. डांस इंडस्ट्री से निकलकर उन्हें बिग बॉस में भी जाने का मौका मिला. सपना चौधरी का चटक मटक गाना 4 साल बीत जाने के बाद भी दर्शकों और सुनने वालों के दिलों पर छाप छोड़ रहा है.
यहां क्लिक कर देखें वीडियो
रेणुका पंवार का दूसरा हिट गाना
चटक मटक गाने रेणुका पवार ने गया है. म्यूजिक और कंपोज गुलशन म्यूजिक द्वारा किया गया है. वही इस गाने के बोल बिट्टू सोरखी द्वारा लिखे गए हैं. जब यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. तब विवाह और शादियों के दौरान अक्सर अपने हर जगह इस गाने को बजते हुए सुना होगा. वही सपना चौधरी की इस गाने में परफॉर्मेंस बेहद लाजवाब है. सपना चौधरी की बड़ी फैन फॉलोइंग होने के कारण रिलीज होने के कुछ ही घंटे में ये गाना वायरल हो गया था.