Haryanvi Dance Video: 7 साल पहले सपना चौधरी को इस डांस ने बनाया था सुपरस्टार, 1000 मिलियन व्यूज मिले

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में स्टेज डांस परफॉर्मेंस के मामले में सपना चौधरी का रुतबा ही अलग है. आज से 7 साल पहले एक गाने ने उनको डांस की दुनिया की मशहूर हस्ती बना दिया था. सपना चौधरी कभी भी डांस इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थी. परंतु एक गाना जो उस समय हिट था उस गाने पर सपना चौधरी के डांस ने पिछले 7 सालों में 1000 से ज्यादा मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. गानों के बोल और म्यूजिक का अंदाज आज भले ही बदल गया हो. लेकिन सपना चौधरी के डांस करने का तरीका आज भी नहीं बदला है. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें कभी सोचा नहीं था कि यही इंडस्ट्री उनको नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देगी.
एक डांस ने रातों-रात बदली किस्मत
सिर्फ एक गाने पर डांस करने की बदौलत ही उनकी तकदीर रातों-रात ही बदल गई थी. वो एक गाना जिस पर किए डांस ने सपना चौधरी को बड़े मुकाम पर पहुंचा उसको देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उस गाने का नाम है 'तेरी आंख्या का यो काजल', सपना चौधरी के फैंस के नजरिए में यह गाना आज भी उनके लोकप्रिय 10 गानों में शामिल है. 7 साल पहले इस गाने को 'सोनोटेक पंजाबी' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. जिस चैनल पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला यही गाना है. दो बार अपलोड किए गए इस गाने के लगभग 1000 मिलियन व्यूज अब तक आ चुके हैं.
बड़े गायकों से ज्यादा मिली सुर्खियां
सपना चौधरी के फैंस तो हमेशा ही इस गाने को लगातार सुनते रहते हैं परंतु अगर आपने सपना चौधरी का यह गाना नहीं सुना, तो आप सपना चौधरी के डांस के बारे में कुछ भी नहीं जान पाएंगे. कई बड़े-बड़े सिंगर के गानों के वीडियो पर इतने व्यूज नहीं आते. जितने सपना चौधरी के डांस वीडियो पर आए हुए हैं. बदलते हुए समय के साथ-साथ सपना चौधरी के अब आने वाले गाने स्टेज डांस जैसे नहीं होते. परंतु यदि उसे गाने पर स्टेज डांस हो तो देश के अलग-अलग हिस्सों में सुना जाता है.
यहां देखें डांस video
म्यूजिक इंडस्ट्री को पहुंचाया बड़े मुकाम पर
सपना चौधरी के बारे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस डांस इंडस्ट्री को नहीं ऊंचाइयों पर पहुंचने में अहम रोल अदा किया है. हरियाणवी गीतों को आज से कुछ साल पहले सिर्फ प्रदेश तक ही सुना जाता था. परंतु जैसे ही सपना चौधरी ने इस इंडस्ट्री में कदम रखा. तब से हरियाणवी गीतों को सुनने वालों की संख्या दूसरे राज्यों में भी बढ़ गई. हालांकि सपना चौधरी के अलावा कई और भी डांसर हुए. परंतु वह सपना चौधरी जितनी सुर्खियां नहीं हासिल कर पाए.