Vegetable Price: सब्जियों की कीमतों में लगी आग, मटर ₹320 और शिमला मिर्च ₹130 किलो, जानिए अन्य सब्जियों के प्राइस
हरियाणा में लगातार 2 महीने से बारिश का दौर चल रहा है, जिसका सीधा असर सब्जियों पर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश भर में सब्जियों के भाव आसमान तक पहुंच गए हैं। चलिए जानते हैं ताजा सब्जियों के भाव...

Haryana Vegetable Price: हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी वजह से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि लगातार चल रही बारिश और बाढ़ के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से खेतों में सब्जियां सड़ गई है और प्रदेश में सब्जियों की महंगाई ने आसमान छू लिया है। बाढ़ और बारिश के नुकसान की वजह से धीरे-धीरे कई सब्जियां मार्केट से गायब होती जा रही है.
जैसे की मटर तो मार्केट से गायब ही हो गई हो क्योंकि इसका भाव ₹320 प्रति किलो चल रहा है। वहीं अगर इससे जुड़ी अन्य सब्जियों की बात की जाए तो शिमला मिर्च का भाव ₹100 के पार पहुंच गया है. जिसकी वजह से आपदा के माहौल में उपभोक्ताओं को महंगाई की मार को देना पड़ रहा है। जिसे आम आदमी की थाली में इसका असर दिखाई दे रहा है. वहीं इसकी वजह से सभी विक्रेताओं को भी नुकसान हो रहा है
बारिश के कारण हुआ भारी नुकसान
प्रदेश भर में चल रही भारी बारिश की वजह से किसानों की सब्जियां और बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रदेश भर में बारिश और बाढ़ का माहौल लगभग 2 महीने से चल रहा है, जिसकी वजह से अधिकतर सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई हैं। वहीं अगर बाजार में सब्जियां मिल भी रही हैं तो उनके भाव सुनकर उपभोक्ताओं के कान खड़े हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में सब्जियों की खरीद करना आम आदमी के लिए पहुंच से बाहर हो गया है। वहीं भारी बारिश के कारण उत्पादन इतना कम हो गया है कि बीते वर्षों की तरह मार्केट में सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में सब्जी के रेट
दिल्ली के पास लगते हरियाणा के शहर बहादुरगढ़ में इन दिनों सब्जियों की दुकानों से मटर तो जैसे गायब ही हो गई है। वहीं अन्य सब्जियों की बात की जाए तो शहर में शिमला मिर्च ₹130 किलो, फ्रैंच बीन ₹100 किलो, घिया ₹80 किलो, टमाटर ₹70 किलो, प्याज ₹35 किलो, और खीरा ₹50 किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। वहीं अगर इन दिनों बंदगोभी की बात की जाए तो अक्सर 20 से 30 रुपए किलो मिल जाती है, लेकिन आज के समय में बंदगोभी भी ₹50 से ऊपर बिक रही है। ऐसी स्थिति में आम लोगों के लिए सब्जियां खरीदना काफी कठिन हो गया है।
सब्जियों के दाम ने बढ़ाई ग्राहकों की चिंता
जिस तरह सब्जियों के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई, उसी तरह सब्जी विक्रेता भी इस मार की चपेट में आ गए हैं। वहीं विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से सब्जियों की पैदावार भारी प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से सब्जियां महंगे दामों पर पहुंच गई हैं और लोग अपनी जरूरत से कम खरीद रहे हैं। वहीं रेट बढ़ाने की वजह से मांग घट गई है और सब्जियों की मांग में गिरावट देखी जा सकती है। वहीं अगर रेट कम होता है तो जाहिर सी बात है कि लोगों का इंटरेस्ट सब्जी खरीदने में और बढ़ेगा।