home page

Jump Trick Fraud on Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर आई चोरी की नई तकनीक, मशीन में जीरो के बाद भी लगेगा चूना

What is Jump Trick : अक्सर आप भी अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जाते हैं। वहां सबसे पहले आपकी निगाह मशीन के जीरो अंक पर रहती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जंप ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आपके साथ धोखाधड़ी की जाती है। आपकी आंखों के सामने चोरी हो जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा।

 | 
Jump Trick Fraud on Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर आई चोरी की नई तकनीक, मशीन में जीरो के बाद भी लगेगा चूना

Jump Trick on Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर हम जैसे ही अपने वाहनों में तेल डलवाने जाते हैं तो सबसे पहले हमारी नजर मशीन में दिखने वाले जीरो पर होती है। लेकिन आज हम आपको एक सबसे अनोखी जंप ट्रिक (Jump Trick) के बारे में बताने वाले हैं जो तेल चोरी करने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इस तरीके से तेल चोरी इतनी सफाई से की जाती है कि हर किसी के द्वारा पकड़ा जाना आसान नहीं है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह जंप ट्रिक कैसे काम करती है।

 आजकल पेट्रोल पंप ऑफर जंप ट्रिक (Jump Trick) धोखाधड़ी का एक ऐसा तरीका बन गया है जो लोगों को प्रति लीटर पर 15 से 20 रुपए का चूना लगा देता है। इस तकनीक के द्वारा डिस्पेंसिंग मशीन में हेराफेरी करके लोगों को चूना लगाया जाता है। संपर्क का मतलब होता है कि मशीन में कीमत उछलकर एकदम ज्यादा दिखने लगेगी और तेल कम ही रह जाएगा। इस तरह के फ्रॉड में ग्राहकों को कम तेल दिया जाता है और इतना चालाकी से दिया जाता है कि पता नहीं चल पाता है।

 

जंप ट्रिक का तरीका

 

जिसका इस्तेमाल करने के लिए पेट्रोल पंपों की मशीनों को इस तरह से सेट किया जाता है कि जैसे ही मीटर शुरू होगा तो आपको सीधा 5, 10, 15, 20 की रीडिंग दिखाई देने लगेगी। लेकिन कीमतें तेल डलवाते समय जीरो से लेकर 3, 4, 5 ऐसे करके बढ़ती हैं। अगर आप 100, 200, या 500 का तेल डलवाते हैं तो जंप ट्रिक के द्वारा आपको तगड़ा चूना लगाया जा सकता है, जिससे आपको पैसे तो पूरे देने पड़ेंगे लेकिन तेल आपको कम मिलेगा। कई बार ऑपरेटर मशीन को इस तरह रोकता है कि तेल कम मिलता है और रीडिंग पूरी दिखाई देती है।

1 लीटर के पीछे कितनी होगी चोरी?

जंप ट्रक के माध्यम से की जाने वाली चोरी का आंकड़ा ऐसा होता है कि आपको एक लीटर तेल के पीछे कम से कम 10 से ₹15 का नुकसान हो जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक बताया जाता है कि 1 लीटर पेट्रोल में से जंप ट्रिक के जरिए 100 से 150 ml तेल की चोरी की जा सकती है। जैसे कि आज के समय में दिल्ली में अगर 95 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल पंप पर मिल रहा है तो इस लिहाज से आपको मात्र 850 से 900 मिलीलीटर तक तेल ही मिल पाएगा। इसी तरह अगर आप 5 लीटर पेट्रोल डलवाने जाएंगे तो आपको 50 से ₹70 का नुकसान हो जाएगा।

कैसे करें बचाव

अगर आप भी तेल लगाते समय जंप ट्रिक से बचना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन कर सकते हैं। सबसे पहले पेट्रोल डलवाते समय नोटिस करें कि ऑपरेटर कहीं जंप ट्रिक का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। तेल करवाते समय ध्यान रखें कि मीटर की रीडिंग 5, 10, 20, या 40 ऐसे तो नहीं चल रही है, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित ही जंप ट्रिक का इस्तेमाल होगा। अगर आपको जरा सा भी शक होता है तो पेट्रोल पंप पर उपस्थित 5 लीटर के मापन में इसको जरूर चेक करें।

1 दिन में कितने लोग चोरी के शिकार

जंप ट्रिक के माध्यम से प्रति लीटर में 100 से 150 मिलीलीटर तेल की चोरी की जाती है। अगर रोजाना एक पेट्रोल पंप 10000 लीटर तेल बेचता है, तो इस हिसाब से 90000 से 1.40 लाख रुपए की चोरी रोजाना हो रही है। इस हिसाब से पेट्रोल पंप पर हर महीने 40 से 45 लाख रुपए तो सिर्फ तेल चोरी से कमाए जा रहे हैं। अगर पेट्रोल पंप पर आपको ऐसा शक हो तो आप इंडियन ऑयल के टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 है और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप पेट्रोल पंप की शिकायत सरकार के पोर्टल pgportal.gov.in पर कर सकते हैं।

Latest News

Trending

You May Like