home page

Gold Silver Rate: हफ्ते की शुरुआत में सोने में आई गिरावट, चांदी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

Gold Rate: सप्ताह की शुरुआत में सोमवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती नजर आई। फिलहाल निवेशकों की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर टिकी हैं।

 | 
Gold Silver Rate: हफ्ते की शुरुआत में सोने में आई गिरावट, चांदी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

Gold Silver Price 15 September 2025: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 सितंबर को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार (MCX) पर सोना लाल निशान पर खुला और शुरुआती कारोबार में 0.07% यानी 73 रुपये टूटकर ₹1,09,297 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया। फिलहाल निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर टिकी है। अनुमान है कि फेड अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर सकता है।

सोना कमजोर, चांदी में तेजी; ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख

सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में सोमवार को मजबूती देखी गई। घरेलू वायदा बाजार (MCX) पर चांदी हरे निशान पर ट्रेड कर रही है। शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 0.22% यानी 278 रुपये बढ़कर ₹1,29,116 प्रति किलोग्राम पहुंच गया।

दूसरी ओर, ग्लोबल मार्केट में सोने का रुख मिला-जुला नजर आया। कॉमेक्स पर सोना 0.14% या 5.20 डॉलर फिसलकर $3,681.20 प्रति औंस पर आ गया। वहीं, गोल्ड स्पॉट में हल्की बढ़त दर्ज की गई और यह 0.07% या 2.53 डॉलर चढ़कर $3,645.67 प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी के ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख

सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.06% या 0.02 डॉलर फिसलकर $42.81 प्रति औंस पर आ गया। वहीं, सिल्वर स्पॉट में हल्की तेजी दिखी और यह 0.28% या 0.12 डॉलर बढ़कर $42.30 प्रति औंस पर पहुंच गया।

क्रूड ऑयल में तेजी

कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को मजबूती देखी गई। WTI क्रूड शुरुआती कारोबार में 0.62% या 0.39 डॉलर बढ़कर $63.08 प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.55% या 0.36 डॉलर चढ़कर $67.34 प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।

Latest News

Trending

You May Like