home page

Gold & Silver Price Today: सोने-चांदी के रेटों में उछाल का सिलसिला जारी, जानिए कीमतों में उछाल की वजह

Sone Chandi Ke Bhav : देश में सोने और चांदी के दाम आज फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। एमसीएक्स (MCX) पर सोने और चांदी के सराफा बाजार में (Gold-silver futures) तेजी देखी गई। करवा चौथ के एक दिन बाद भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार है। चलिए जानते है विस्तार से 
 | 
Gold & Silver Price Today: सोने-चांदी के रेटों में उछाल का सिलसिला जारी, जानिए कीमतों में उछाल की वजह 

Gold Rate Today: भारत में सोने और चांदी के दाम आज फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। एमसीएक्स (MCX) पर Gold futures और Silver futures दोनों में तेजी देखी गई। करवा चौथ के एक दिन बाद भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार है। निवेशकों की बढ़ती रुचि और वैश्विक बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजार में साफ दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं आज के ताजा गोल्ड रेट (gold price today) और चांदी के ताजा रेट (silver price today), साथ ही समझते हैं कि आखिर क्यों लगातार दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। 

आज का सोने का भाव (Gold Rate Today)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,22,629 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो अब तक का एक नया हाई रिकार्ड माना (gold all time high) जा रहा है। 23 कैरेट सोना ₹1,22,138 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,12,328 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

एमसीएक्स (MCX gold prices) पर दिसंबर डिलीवरी वाले Gold futures ₹1,22,111 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। यह पिछले दिन के मुकाबले लगभग ₹1,000 की गिरावट दिखा रहा है, लेकिन कुल मिलाकर भाव अब भी गोल्ड के हाई (gold record high) स्तर के आसपास बने हुए हैं।

चांदी में भी नया रिकॉर्ड (Silver Record Highs)

वहीं अगर चांदी के सराफा बाजार (Silver futures) में भी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹1,48,847 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं, स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत ₹1,59,550 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में चांदी की कीमत ₹1,63,000 प्रति किलो तक पहुंचकर चांदी लाइफ टाइम हाई (silver lifetime high) पर बना हुआ है।

क्यों बढ़ रही हैं सोना-चांदी की कीमतें?

कीमतों में तेजी के कई कारण हैं। सबसे पहले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक अब भी सोना और चांदी को सुरक्षित निवेश (safe asset) के रूप में देख रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद ने Gold futures और Silver futures दोनों में खरीदारी को बढ़ावा दिया है।

इसके साथ साथ यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में राजनीतिक अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी ने भी सोने (gold prices) को सहारा दिया है। वहीं, औद्योगिक मांग में लगातार बढ़ोतरी से चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है। सिल्वर का इस्तेमाल सौर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल उपकरणों में होता है, जिससे इसकी मांग स्थायी बनी हुई है।

यूपी में सोने के भाव (UP Gold Rate Today)

उत्तर प्रदेश (UP News) के प्रमुख शहरों में आज यूपी में सोने के दाम इस प्रकार हैं —

  • लखनऊ: ₹1,22,600 प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)

  • कानपुर: ₹1,22,550 प्रति 10 ग्राम

  • वाराणसी: ₹1,22,580 प्रति 10 ग्राम

  • वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,12,300 प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। चांदी की कीमत औसतन ₹1,59,000 प्रति किलो तक पहुंच गई है।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों में हल्की मुनाफावसूली जरूर हो सकती है, लेकिन लंबे समय की सोचकर सोने चांदी में (gold silver) में निवेश सुरक्षित माना जा रहा है। वैश्विक स्तर पर डॉलर की स्थिति, ब्याज दरों और तेल की कीमतों में बदलाव इन धातुओं की दिशा तय करेंगे।

Latest News

Trending

You May Like