home page

Gold Rate: नवरात्रि से पहले बढ़ गए सोने के भाव, नए 18, 22, 24 कैरेट गोल्ड रेट हुए जारी

Gold Rate Today: सोने के दामों में इस समय बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन सोना महंगा हुआ है और इसका भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में त्योहारों और शादी के सीजन में लोगों की जेब पर भारी असर पड़ सकता है। नवरात्रि पर गहनों की खरीदारी की परंपरा होती है और धनतेरस के मौके पर भी सोना खरीदना शुभ माना जाता है। 

 | 
Gold Rate: नवरात्रि से पहले बढ़ गए सोने के भाव, नए 18, 22, 24 कैरेट गोल्ड रेट हुए जारी

Gold Rate Today 20 September 2025: सोने के दामों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। आज शनिवार, 20 सितंबर 2025 को सोने की कीमतों में 60 रुपये से लेकर 8200 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवरात्रि से ठीक पहले सोना महंगा होना आम लोगों की खरीदारी पर असर डाल सकता है, खासकर तब जब इसका भाव पहले ही एक लाख रुपये से ऊपर चल रहा है। त्योहार और शादी का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में गहनों की खरीदारी की परंपरा लोगों की जेब पर भारी पड़ सकती है। लेकिन मौजूदा ऊँचे दामों की वजह से आम लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल होता जा रहा है।

18 कैरेट सोने के ताज़ा दाम (20 सितंबर 2025)

आज 20 सितंबर 2025, शनिवार को सोने के दामों में लगातार उछाल देखा गया। 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम 61 रुपये महंगा होकर 8,411 रुपये पर पहुँच गया है। इससे 8 ग्राम सोना 488 रुपये, 10 ग्राम सोना 610 रुपये और 100 ग्राम सोना 6,100 रुपये बढ़कर क्रमशः 67,288 रुपये, 84,110 रुपये और 8,41,100 रुपये में बिके। यह बढ़ोतरी नवरात्रि और शादी के सीजन के मद्देनज़र खरीदारों के लिए महंगी पड़ सकती है।

22 कैरेट सोने के दामों में भी भारी उछाल

आज 22 कैरेट सोने के दामों में भी भारी उछाल देखा गया। प्रति ग्राम 22 कैरेट सोना 75 रुपये महंगा होकर 10,280 रुपये पर पहुँच गया है। 8 ग्राम सोना 600 रुपये बढ़कर 82,240 रुपये, 10 ग्राम सोना 750 रुपये बढ़कर 1,02,800 रुपये और 100 ग्राम सोना 7,500 रुपये बढ़कर 10,28,000 रुपये में उपलब्ध है। यह बढ़ोतरी नवरात्रि और शादी के सीजन में सोने की खरीदारी को महंगी बना सकती है।

24 कैरेट सोने की कीमत 

आज प्रति ग्राम 24 कैरेट सोना 82 रुपये बढ़कर 11,215 रुपये हो गया है। 8 ग्राम सोना 656 रुपये महंगा होकर 89,720 रुपये में उपलब्ध है, 10 ग्राम सोना 820 रुपये बढ़कर 1,12,150 रुपये में और 100 ग्राम सोना 8,200 रुपये महंगा होकर 11,21,500 रुपये में बिक रहा है। यह तेजी नवरात्रि और शादी के सीजन में सोने की खरीदारी को महंगी बना सकती है।

प्रमुख शहरों में आज सोने के रेट 

शहर     24 कैरेट (₹/ग्राम) 22 कैरेट (₹/ग्राम) 18 कैरेट (₹/ग्राम)
चेन्नई     11,226     10,290     8,520
मुंबई     11,215     10,280     8,411
दिल्ली     11,230     10,295     8,426
कोलकाता     11,215     10,280     8,411

 

Latest News

Trending

You May Like