DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में 10 लाख कमाने वालों को मिलेगा सस्ता घर, EWS फ्लैट्स की जाने कीमत

DDA Housing Scheme 2025: अगर आप भी दिल्ली या आसपास के इलाकों में रहते हैं और एक सस्ते घर का सपना देख रहे हैं, तो आज हम आपको दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा शुरू की गई एक स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आम जनता के लिए साल 2025 में एक योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ते में फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट की इनकम लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अब इस योजना के तहत सालाना 10 लाख रुपए कमाने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इन फ्लैट्स की कीमत 9.18 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी।
इस आधार पर किया जाएगा आवंटन
DDA द्वारा जारी की गई इस योजना के तहत फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ की योजना के तहत दिए जाएंगे. दूसरे शब्दों में अगर बात की जाए तो जिसने पहले बुकिंग कर रखी है उसे ही फ्लैट दिया जाएगा.
ईडब्ल्यूएस (EWS) के तहत फ्लैट्स के लिए आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक इनकम 10 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
DDA ने परिवार की परिभाषा को बताते हुए कहा कि अगर परिवार का मतलब सिर्फ आवेदक और उसके जीवन साथी से है, तो इसके तहत उनकी कुल इनकम को ही कैलकुलेट किया जाएगा।
इन नियम व शर्तों का करना होगा पालन
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारा इस योजना के तहत कुछ जरूरी नियम व शर्तों को रखा गया है, जिसे पूरा करने पर ही आवेदक को फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। चलिए जानें यह नियम व शर्तें।
आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है।
आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
आवेदक के पास पैन कार्ड होना जरूरी है.
इस योजना के तहत आवेदन करने वालों के पास अगर दिल्ली में कोई जमीन या मकान है तो कोई रोक नहीं है.
इलाका | फ्लैट का प्रकार | फ्लैट्स की संख्या | |
नरेला लोकनायकपुरम रोहिणी टोडापुर द्वारका (सेक्टर 14) द्वारका (सेक्टर 19B) मंगलापुरी, द्वारका |
EWS EWS जनता जनता EWS EWS EWS |
672 108 97 3 241 3 48 |
9.18 से 27.86 (15% छूट के बाद) 29.60 से 32.62 14.59 से 15.00 18.02 से 18.43 34.74 से 35.32 26.77 32.32 से 33.43 |
कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस?
इस योना के तहत ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वालों को नरेला, द्वारका, लोकनायक पुरम, और रोहिणी में कुल 1172 फ्लैट बेचे जाएंगे। फ्लैट्स के लिए आवेदन करने के लिए आप दादा की हाउसिंग पोर्टल पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आपको ₹2500 की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। वहीं फ्लैट की बुकिंग अमाउंट ₹50000 से शुरू होती है। रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2025 से शुरू होकर 22 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।