UP Weather: यूपी में अगले 5 दिनों तक चलेगा बारिश का दौर? इन जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी
UP Weather News: देश भर में बारिश का सिलसिला बड़े जोरों से चल रहा है. देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं तो कई राज्यों में बारिश का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग केंद्र लखनऊ द्वारा बताया गया कि पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों पर आज जमकर बारिश होने का अनुमान है.

UP Weather Today: पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के दोनों सभागों में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम में कोई गतिविधि नहीं देखने को मिली है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है. वहीं अगर पूर्वी यूपी की बात की जाए तो इसके कई इलाकों में जमकर बारिश दर्ज की गई है. लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर गलत चमक के साथ जमकर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. आने वाले कई दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है.
5 सितम्बर तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया कि आने वाली 5 सितंबर तक पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
कैसा रहेगा आगे मौसम का हाल
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन दिनों के दौरान मौसम में धीरे-धीरे करके तीन से पांच डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी और उसके बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी देखने को मिल सकती है। वहीं आने वाले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने का अनुमान नहीं लगाया गया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
IMD ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, कासगंज, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर शामिल हैं।
प्रमुख शहरों का तापमान
आज यूपी के कुछ प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहने की संभावना है:
प्रयागराज: 30.4 डिग्री सेल्सियस
बहराइच: 27.4 डिग्री सेल्सियस
बरेली: 26 डिग्री सेल्सियस
फुर्सतगंज: 30.8 डिग्री सेल्सियस
गोरखपुर: 27.8 डिग्री सेल्सियस
झांसी: 27.2 डिग्री सेल्सियस
लखनऊ : 34 डिग्री सेल्सियस
मेरठ: 32 डिग्री सेल्सियस