UP News: जमीन कब्जा करने वालों को सिखाया जाएगा कड़ा सबक, सीएम योगी ने जनता दर्शन में दिए निर्देश

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग जिलों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. उस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी गरीब व्यक्ति की जमीन पर कोई कब्जा करे तो बिना किसी देरी के कब्जा मुक्त करवा कर कब्जाधारियों को कड़ा सबक सिखाया जाए. जनता दर्शन के दौरान कई लोग उनके समक्ष फरियाद लेकर पहुंचे थे. उसे दौरान उन्होंने कहा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी तरह की रियायत न दी जाए और उनके खिलाफ कानूनी रूप से सख्त एक्शन लिया जाए.
किसी के साथ नहीं होगा अन्याय
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान उन्होंने लोगों से समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर लोगों के साथ है और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लगातार प्रयास कर रही है. राज्य के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन के बाहर लोगों के लिए कुर्सियां लगाई गई. साथ ही वहां पहुंचे एक-एक लोगों के पास सीएम खुद पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर निस्तारण के लिए निर्देश दिया.
सीएम योगी जमीन कब्जा करने वालों पर हुए सख्त
जनता दर्शन में सूबे के अलग-अलग जिलों से 180 से 200 लोग सीएम योगी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें ये कहा की सरकार आपके लिए है किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. खासकर उन्होंने अवैध कब्जा करने वालों को लेकर अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कमजोर लोगों को उजाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा.