home page

UP News: गंगा व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे, 6 गांवों में जमीन की लिस्ट तैयार

UP News: उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार से नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे जिलों के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत हो रही है। सड़क तंत्र बेहतर होने से न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि दूसरे राज्यों तक भी आवागमन आसान होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को नई उड़ान मिलेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

 | 
UP News: गंगा व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे, 6 गांवों में जमीन की लिस्ट तैयार

Hindi News Line, Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग दोनों एक्सप्रेसवे के बीच सीधा कनेक्शन प्रदान करेगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा और सफर और सुगम होगा। अधिकारियों ने इस परियोजना के लिए सर्वे और डिज़ाइन तैयार कर लिया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। प्रदेशवासियों को रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर अपने ही जिलों में उपलब्ध होंगे, जिससे पलायन पर भी अंकुश लगेगा।

एलाइंमेंट रूट पूरी तरह तैयार हो चुका है

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइंमेंट रूट पूरी तरह तैयार हो चुका है। हरदोई जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को भेज दिया है। भूमि अधिग्रहण और संशोधित प्रस्ताव के साथ यह मार्ग इटावा जिले के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव तक जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए लगभग 92 किलोमीटर लंबा होगा, जिससे दोनों प्रमुख एक्सप्रेसवे के बीच यात्रा और भी सुगम और तेज़ होगी।

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे हरदोई के 6 गांवों से गुजरेगा

हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के छह गांवों—सरसई, कनकापुर, सैदापुर, मरकड़ा, रायपुर और तिमिरपुर—से होकर यह लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। जिन किसानों की जमीन इस परियोजना में शामिल है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। नियमों के अनुसार, उनके मुआवजे की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी, ताकि परियोजना के निर्माण में किसी प्रकार की बाधा न आए।

6 लेन का होगा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे

लिंक एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद फर्रुखाबाद और हरदोई के साथ-साथ आसपास के जिलों की आवाजाही काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। प्रारंभ में यह 6 लेन का होगा, जिसे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जुड़ने से वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, आगरा और दिल्ली तक का सफर बेहद तेज और सुगम होगा।

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण योगी सरकार ने इसी साल बजट में ऐलान किया था। यूपीडा ने रेडीकान इंडिया लिमिटेड को प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। शासन से लिंक एक्सप्रेसवे को हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। एलाइंमेंट रूट तय होने के बाद अब निर्माण कार्य और तेज गति से शुरू होगा।

Latest News

Trending

You May Like