UP Industrial city Project: झांसी के 33 गांवों की जमीन पर बनेगा हाईटेक शहर, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में आई तेजी

UP News: उत्तर प्रदेश के एक और जिले में नोएडा जैसा आधुनिक शहर बसाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस नए शहर का मास्टरप्लान तैयार हो चुका है और अब भूमि अधिग्रहण, इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास जैसी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानें इस परियोजना की मुख्य तैयारियां, विकास की समयरेखा और कब तक इस औद्योगिक नगरी का काम पूरा होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में नोएडा जैसी आधुनिक टाउनशिप बसाने की तैयारियों का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस परियोजना की देखरेख बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) कर रही है। झांसी जिले के 33 गांव में 56,662 एकड़ क्षेत्र में यह हाईटेक शहर विकसित किया जाएगा, जो आकार और संभावनाओं में नोएडा से भी बड़ा होगा। मास्टर प्लान तैयार हो चुका है और अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
झांसी में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) के नए सीईओ संजय खत्री ने कहा है कि जल्द ही शहर के लिए अधिग्रहित जमीनों का आवंटन भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कदम टाउनशिप के विकास और निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने में अहम साबित होगा।
33 गांवों में जमीन का अधिग्रहण
बीडा टाउनशिप के लिए झांसी के रक्सा क्षेत्र के 33 गांवों में पिछले एक साल में लगभग 21,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और बैनामा पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य सिर्फ औद्योगिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज समेत आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी सुनिश्चित करना है।
बुंदेलखंड को देगी नया रूप
बुंदेलखंड के विकास को नई रफ्तार देते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एक आधुनिक और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित होगी। संजय खत्री ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘विकसित भारत’ की संकल्पना में बुंदेलखंड का विशेष योगदान रहेगा और यह टाउनशिप क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।