UP के इन शहरों के बीच सफर होगा आसान! 216 KM लंबे हाईवे को बनाया जाएगा फोरलेन
उत्तर प्रदेश के बरेली से मथुरा जाना अब काफी आसान हो जाएगा क्योंकि बरेली से मथुरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा किया जाएगा। नई परियोजना के तहत इसे फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा।

Bareilly to Mathura highway widening work: उत्तर प्रदेश के बरेली से मथुरा का सफर अब और भी आसान हो जाएगा क्योंकि सरकार जल्द ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का प्लान लेकर आ रही है। नई परियोजना के तहत 216 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन हाईवे में बदला जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का करीबन 80 फ़ीसदी काम पूरा किया जा चुका है।
राजमार्ग को चौड़ा करने के काम ने पकड़ी तेजी
मथुरा से बरेली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ-साथ भूमि अधिग्रहण का करीबन 80 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है, जिसके बाद निर्माण कार्य में तेजी पकड़ने के आसार लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के पहले दो चरणों का काम पूरा कर लिया गया है और अब तीसरे चरण की शुरुआत करने का प्लान बनाया जा रहा है।
3500 से अधिक किसानों की जमीन होगी अधिग्रहित
बरेली से मथुरा तक जाने वाले हाईवे को चौड़ा करने के लिए करीबन 4628 किसानों से भूमि अधिग्रहित की जानी थी, जिसमें 3500 से अधिक किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। किसानों को 135 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है। वहीं बाकी बची हुई जमीन को अधिकृत करने का काम तेजी से चल रहा है और प्रक्रिया के बाद मुआवजा आने में किसी तरह की देरी नहीं होगी। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को मुआवजे का पेमेंट सही समय पर किया जाएगा ताकि किसी तरह का विवाद पैदा ना हो।
सफर हो जाएगा आसान
अभी के समय में सड़क कम चौड़ी और भारी वाहनों का दबाव होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा रहती है। सड़क चौड़ी होने के बाद इस मार्ग पर यातायात एकदम आसान हो जाएगा। जैसे ही राजमार्ग चौड़ा हो जाएगा, तो यात्रा का समय कम हो जाएगा और औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल सकेगा। इस एरिया में होने वाले कृषि उत्पादों की ढुलाई भी आसान हो जाएगी और किसानों को फायदा मिलेगा।
115 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार द्वारा कुल 115 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा देना है। जो राशि 172 करोड़ रुपए है, मुआवजे के रूप में वितरित की जाएगी। वहीं 135 करोड़ रुपए करीबन 3500 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। बाकी बचे हुए किसानों को जल्द ही राशि वितरित की जाएगी।
समय पर होगा काम पूरा
एडीएम एफआर वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है और मुआवजे के आवंटन को भी तेज किया जा चुका है ताकि जिस कार्य के लिए संस्था है, वह अपना काम समय पर पूरा कर सके।