राजस्थान रोडवेज: 28 सितंबर से बंद रूटों पर फिर दौड़ेगी ग्रामीण बस सेवा, यात्रियों को मिलेंगी रियायती सुविधाएं
Rajasthan Roadways: राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने की योजना अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इन बसों में यात्रियों को रोडवेज की ओर से दी जाने वाली सभी रियायती सुविधाएं पहले की तरह मिलेंगी, जिनका खर्च रोडवेज खुद वहन करेगा।

Rajasthan Roadways Rural Bus : राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने की योजना अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर निजी वाहन संचालकों के सहयोग से बसें और अन्य वाहन संचालित करवाने की तैयारी कर रहा है। चरणबद्ध प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इन सेवाओं की शुरुआत की जा सकती है।
बंद पड़े रूटों पर ग्रामीण बस सेवा दोबारा शुरू
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) ने लंबे समय बाद प्रदेश में बंद पड़े रूटों पर ग्रामीण बस सेवा दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। यदि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा, तो आगामी 28 सितंबर से ग्रामीण लोक परिवहन की बसें अलग-अलग रूटों पर दौड़ना शुरू कर देंगी। मुख्यमंत्री इसी दिन इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
रोडवेज बस स्टैण्ड से ही किया जाएगा
आगामी ग्रामीण लोक परिवहन सेवा में जोधपुर डिपो की पांच बसें शामिल की जाएंगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए रोडवेज प्रशासन की पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर निजी वाहन संचालकों से बसें संचालित करवाने की प्रक्रिया अब लगभग अंतिम चरण में है। ग्रामीण रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसें केसरिया रंग में होंगी और उनका संचालन रोडवेज बस स्टैण्ड से ही किया जाएगा। इन बसों पर रोडवेज का लोगो भी अंकित रहेगा, जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सके।
खर्च रोडवेज खुद वहन करेगा
इन बसों में यात्रियों को रोडवेज की ओर से दी जाने वाली सभी रियायती सुविधाएं पहले की तरह मिलेंगी, जिनका खर्च रोडवेज खुद वहन करेगा। ग्रामीण रूट पर बसों का संचालन शुरू होने के बाद अब तक रोडवेज सेवा से वंचित गांव सीधे जोधपुर से जुड़ जाएंगे।
नई बसें बालेसर (दो रूट), चाबा, चामू, चैराई, लूणी, उत्तेसर और बिलाड़ा के लिए चलाई जाएंगी। इससे इन इलाकों के हजारों लोगों के लिए आवागमन और अधिक आसान हो जाएगा। रोडवेज ने जोधपुर डिपो से 8 ग्रामीण रूटों पर बसें चलाने की मंजूरी दी है। इन रूटों पर संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और बसों का संचालन रोडवेज मुख्यालय के आदेशानुसार किया जाएगा।