home page

UP की 21 ग्राम पंचायतों के 43 हजार से ज्यादा मतदाता सूची से बाहर, चुनाव की तैयारियां तेज

UP News: उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव को लेकर सरकार पूरी सतर्क नजर आ रही है. प्रदेश में पंचायती चुनाव को लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के 21 गांव से 43000 वोटरों के नाम हटाए जाएंगे. 

 | 
UP की 21 ग्राम पंचायतों के 43 हजार से ज्यादा मतदाता सूची से बाहर, चुनाव की तैयारियां तेज 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव के तैयारी के मध्य अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के 21 गांव से अब 43000 वोटरों के नाम हटाए जाएंगे. इसको लेकर 19 अगस्त से एक अभियान शुरू करवाया जाएगा. ब्लू अधिकारी घर घर जाकर वोटर लिस्ट ठीक करने के अलावा नए मतदाता जोड़ने का काम भी करेंगे.

मतदान करने का अधिकार होगा

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद उनके नाम शहर के वार्डों में शामिल होंगे। BLO इस दौरान घर-घर जाकर नए मतदाता बनाने और वोटर लिस्ट को ठीक करेंगे। 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को भी इस अभियान में मतदान करने का अधिकार होगा। सरकार की तरफ से उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

चुनाव की जोरशोर से तैयारियां 

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की जोरशोर से तैयारियां जारी हैं। इससे परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही गोरखपुर की 21 ग्राम पंचायतों के 43 हजार 465 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद उनके नाम शहर के वार्डों में शामिल होंगे। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाता बनाने और वोटर लिस्ट को संशोधित करेंगे।  

1850 बीएलओ की लगेगी 

निर्वाचन कार्यालय (Panchayat) से मिली जानकारी के अनुसार, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए लगभग 1850 बीएलओ और 200 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। परिसीमन के बाद पाली ब्लॉक की पंचायत मंझरिया, थरुआपार, जगदीशपुर गाही, बिसरी, घघसरा, डुमरी, पनिका, बिजौवा, भरोहिया तथा बड़हलगंज के बेइली, कोड़ारी के वोटरों का नाम बदला गया है।

यही नहीं, उरुवा ब्लॉक के अमोढ़ा, चचाईराम, पचौहा, नकौझा, उरुवां, बेलासपुर, बिरई बुजुर्ग, मरवटिया, राईपुर और बनकट के मतदाताओं का नाम भी बदला गया है। ध्यान दें कि घघसरा नगर पंचायत ने पिछले पंचायत चुनावों के बाद पाली ब्लॉक की नौ ग्राम पंचायतों को अपनाया। ठीक उसी तरह, बड़हलगंज ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतें बड़हलगंज नगर पंचायत में और उरुवा ब्लॉक की सबसे अधिक 10 ग्राम पंचायतें उरुवा नगर पंचायत में शामिल हो गईं।

अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में 1274 पंचायत पदों के लिए प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। पिछले पंचायत चुनाव में 1294 पंचायतों का चुनाव हुआ था। वहीं, परिसीमन में 30 वार्ड हटने के बाद क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 1670 हो गई है और एक वार्ड खत्म होने पर जिला पंचायत वार्डों की संख्या 67 हो गई है।

Latest News

Trending

You May Like