NCR News: यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक 7 गांवों से खरीद कर जमीन पर बनेंगे नए सेक्टर
UP News: एनसीआर में यमुना सिटी के पास पांच सेक्टरों को विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। यमुना विकास प्राधिकरण ने इन सेक्टरों में परियोजनाओं को गति देने के लिए सात गांवों के किसानों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण का दावा है कि किसानों को उनकी जमीन के बदले पारदर्शी और बेहतर दरों पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और बैनामा पूरा होते ही 72 घंटे के भीतर रकम किसानों के खातों में पहुंच जाएगी।

Yamuna Expressway Authority: यमुना एक्सप्रेसवे के पास यमुना सिटी में 5 सेक्टरों के विकास की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत यमुना विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित परियोजनाओं को गति मिलेगी। इस काम के लिए आसपास के 7 गांवों के किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। इन गांवों की सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है, जिससे जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में आसानी होगी।
यमुना सिटी विकास योजनाएं तेज़ी पर
यमुना विकास प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि सेक्टर-5, सेक्टर-8 और सेक्टर-8डी को विकसित करने के लिए मुढ़रह, थोरा, भीकनपुर और कलूपुरा गांवों से भूमि खरीदी जाएगी। यहां की जमीन पर जापानी सिटी, कन्वेंशन सेंटर समेत कई प्रमुख परियोजनाएं विकसित होंगी। इसके लिए कुल 31 किसानों से जमीन खरीदी जानी है। वहीं, रबुपूरा और भुन्नातगा क्षेत्र में सेक्टर-11, सेक्टर-34 और सेक्टर-21 के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
प्राधिकरण इन सेक्टरों में विकसित करेगा परियोजनाओं
सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी, सेक्टर-21 में फिल्म सिटी, सेक्टर-34 में औद्योगिक क्लस्टर को विकसित करने की तैयारी है। इनमें से कई सेक्टरों में पहले से ही काफी हद तक भूमि अधिग्रहण पूरा किया जा चुका है।
इन गांवों से जमीन खरीदी जाएगी
यमुना विकास प्राधिकरण ने यमुना सिटी विकास परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की रुकावट से बचने के लिए लैंडबैंक तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विभिन्न गांवों से किसानों की जमीन खरीदी जा रही है। रबुपुरा क्षेत्र में किसानों की भूमि को सेक्टर-28 मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा पार्क और कमर्शियल हब के लिए लिया जाएगा, वहीं मुरादगढ़ी गांव की जमीन भी अधिग्रहित की जा रही है। कुल मिलाकर इन तीन गांवों के 42 किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। इसके अलावा दस्तमपुर मिल्क करीबमाबाद, रन्हेरा और मुढ़रह गांव से सेक्टर-8 के लिए भूमि अधिग्रहण होगा, जहां कन्वेंशन सेंटर, लॉजिस्टिक हब और वेयरहाउसिंग पार्क विकसित करने की योजना है। इस काम के लिए 53 किसानों की जमीन खरीदी जाएगी। प्राधिकरण ने सभी किसानों की सूची जारी कर दी है और 15 दिनों के भीतर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। इसके बाद जमीन खरीद प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
किसानों को 72 घंटे के भीतर जमीन खरीद की प्रक्रिया का भुगतान
यमुना विकास प्राधिकरण का कहना है कि जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी होने और बैनामा होते ही किसानों को 72 घंटे के भीतर उनका पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं बरती जाएगी। भूमि अधिग्रहण के लिए शासन से दो हजार करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर प्राधिकरण अपने खजाने से भी किसानों को भुगतान करने के लिए तैयार है।
आर.के. सिंह, सीईओ, यमुना विकास प्राधिकरण ने कहा, “परियोजनाओं को पूरा करने के लिए यमुना प्राधिकरण तेजी से जमीन खरीद कर रहा है। बैनामे के बाद किसानों को 72 घंटे में भुगतान का नियम लागू किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।”