home page

Gold Jewellery: राजस्थान में अनोखी चोरी से सब हुए हैरान, पंखे की कैप से 15 तोला सोना गायब

Rajasthan theft news: आजकल चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं और आए दिन हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। राजस्थान में भी ऐसा ही एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

 | 
Gold Jewellery: राजस्थान में अनोखी चोरी से सब हुए हैरान, पंखे की कैप से 15 तोला सोना गायब

Rajasthan News: अलवर के विजय नगर इलाके में एक चौंकाने वाली चोरी सामने आई है। घर के मालिक ने सालों से छत के पंखे की कैप में 15 तोला सोना छुपा रखा था, लेकिन हाल ही में पेंटिंग के बाद यह गायब हो गया। मालिक ने पेंट करने आए मजदूरों पर शक जताते हुए पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

अलवर में चोरी का अनोखा मामला, 15 तोला सोना गायब

राजस्थान के अलवर जिले में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी ज्योतिषाचार्य विनय कुमार यादव ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके घर में छत के पंखे की कैप में सालों से रखे 15 तोला सोने के जेवर चोरी हो गए। विनय कुमार यादव के अनुसार, वे पिछले आठ साल से अपने जेवर पंखे की कैप में पोटली बांधकर सुरक्षित रखते थे। जब भी जरूरत होती, वे वहीं से जेवर निकाल लेते थे। घर में 3 सितंबर से 9 सितंबर तक पेंटिंग का काम चल रहा था, और इसी दौरान जेवर गायब हो गए।

15 तोला सोने के जेवर पंखे की कैप में छुपाकर रखे थे

अलवर के विजय नगर निवासी ज्योतिषाचार्य विनय कुमार यादव ने सालों से अपने 15 तोला सोने के जेवर पंखे की कैप में छुपाकर रखे थे। घर में पेंटिंग का काम 9 सितंबर को पूरा हुआ। 10 सितंबर को घर का सामान वापस लगाते समय जब पंखे की कैप हटाई गई, तो पोटली गायब मिली। यह देखकर पूरा परिवार हैरान रह गया। परिवार ने तुरंत घर के सभी कोनों की तलाशी ली, लेकिन जेवर कहीं नहीं मिले। इसके बाद पेंटिंग करने आए मजदूरों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने जेवरात के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया।

चोरी की जांच में जुटी पुलिस

ज्योतिषाचार्य विनय कुमार यादव ने 10 सितंबर को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मजदूरों और अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि लोग घर की सुरक्षा के लिए असामान्य स्थानों को चुनते हैं, लेकिन वहाँ भी चोरी का खतरा बना रहता है। फिलहाल, पुलिस इस अनोखी चोरी के रहस्य को सुलझाने में जुटी हुई है।

Latest News

Trending

You May Like