home page

Tata Mini Electric SUV : टाटा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार में हुए धाकड़ अपडेट, अब लंबी रेंज के साथ 40 मिनट में होगी चार्ज

Tata Mini SUV :टाटा की पॉपुलर और सस्ती इलेक्ट्रिक कार में कई दमदार अपडेट किए गए हैं। इसके बाद यह इलेक्ट्रिक कार और भी स्टाइलिश बन गई है। इस गाड़ी में हुए कई बेहतरीन अपडेट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। 

 | 
Tata Mini SUV : टाटा की सस्ती कार में हुए धाकड़ अपडेट, अब लंबी रेंज के साथ 40 मिनट में होगी चार्ज 

Tata Mini SUV : टाटा मोटर्स की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार जिसे मिनी एसयूवी भी कहा जा रहा है। इस गाड़ी में कंपनी द्वारा दो बड़े अपडेट किए गए हैं। इसके बाद इस गाड़ी की परफॉर्मेंस और भी स्टाइलिश और शानदार हो गई है। अब इस गाड़ी में आपको कलर ऑप्शन के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलने वाला है। इस गाड़ी में इन बदलावों को उन ग्राहकों के लिए किया गया है जो गाड़ी में स्टाइलिश और फीचर दोनों चाहते हैं। चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

मिलेंगे दो नए कलर ऑप्शन 

अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी (Punch EV) में आपको दो नए पेंट के शेड्स देखने को मिलेंगे। गाड़ी को प्रीमियम और बोल्ड लुक देने के लिए सुपरनोवा कॉपर और प्योर ग्रे जैसे फीचर मिलने वाले हैं। यह कलर ऑप्शन पुराने के साथ मिलकर ग्राहकों को और भी ज्यादा चॉइस प्रदान करेंगे। 

झट से हो जाएगी चार्ज 

टाटा पंच ईवी (Punch EV) के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में कई तगड़े अपडेट किए गए हैं, जिनमें से फास्ट चार्जिंग फीचर को अलग से जोड़ा गया है। यह फीचर आपको टाटा पंच ईवी के लॉन्ग रेंज वर्जन (Long Range) में ही मिलेगा। 

40 मिनट में होगी 80% चार्ज

गाड़ी में मिले नए फीचर में खास बात यह है कि अब गाड़ी फास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट में 10 से 80% तक पहुंच जाएगी। अगर गाड़ी को 15 मिनट के लिए चार्ज किया जाता है तो इसमें 90 किलोमीटर की बूस्ट रेंज मिल जाएगी। गाड़ी को 50 किलोवाट या इससे ज्यादा रेटिंग वाले डीसी चार्जर पर चार्ज करना होगा। इस अपडेट को टाटा ने सिर्फ 35 किलोवाट बैटरी वाले लॉन्ग रेंज वेरिएंट के साथ दिया है। 

बैटरी और रेंज 

टाटा पंच ईवी (Punch EV) के 25 किलोवाट बैटरी पैक वाले वेरिएंट की रेंज 265 किलोमीटर (MIDC) है। वहीं अगर 35 किलोवाट (MIDC) वाले बैटरी पैक की बात की जाए, जिसे लॉन्ग रेंज वेरिएंट (Long Range) भी बोला जा रहा है, तो इस वेरिएंट में आपको 365 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इन दोनों वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जिससे आपको समुद्र और मजेदार राइड मिलती है। 

टाटा पंच ईवी (Punch EV) में नए कलर वेरिएंट मिलने के बाद यह और भी स्टाइलिश दिखने लगी है और लंबी यात्राओं को आसान बनाने के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। अगर आप कोई कंपैक्ट, स्टाइलिश, और प्रैक्टिकल ईवी की तलाश कर रहे हैं तो टाटा पंच ईवी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Latest News

Trending

You May Like