home page

Maruti Suzuki Victoris SUV: मारुति विक्टोरिस बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च, दिखेंगे कई मॉडर्न फीचर्स

Maruti Suzuki: देशभर में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस बाजार में उतार दी है। इस नई एंट्री-लेवल SUV में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाते हैं।

 | 
Maruti Suzuki Victoris SUV: मारुति विक्टोरिस बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च, दिखेंगे कई मॉडर्न फीचर्स

Maruti Suzuki Victoris Specifications: देशभर में सालों से अपनी दमदार परफॉर्मेंस बरकरार रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी कार मारुति सुजुकी विक्टोरिस बाजार में उतार दी है. मारुति सुजुकी की नई एंट्री एसयुवी (maruti new suv car launch) में कई नए मॉडर्न फीचर्स दिए हैं. अगर सेफ्टी के नजरिए से देखा जाए तो मारुति सुजुकी विक्टोरिस बहुत दमदार गाड़ी है. 

मिलेगी एडवांस टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने जानकारी दी कि इस गाड़ी को Bharat NCAP ने सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग दी है. मारुति सुजुकी द्वारा आज 3 सितंबर को लॉन्च की गई ये एसयुवी गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा नेक्सॉन जैसी कई गाड़ियों को भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर दे सकती है. मारुति सुजुकी विक्टोरिस अपनी सेगमेंट में सुरक्षा और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए अलग पहचान बना रही है। मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार विक्टोरिस लॉन्च कर दी है, जो भारतीय सड़कों पर कंपनी की पहली लेवल 2 ADAS वाली कार है।

दमदार फीचर से गाड़ी को मिलेगी अलग पहचान

भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी का अपना ही एक अलग दबदबा है. मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी कार में दमदार फीचर शामिल किए हैं. कंपनी की तरफ से इस विक्टोरिस गाड़ी में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट पिक्चर ग्राहकों को मिलने वाला है. मारुति सुजुकी की नई विक्टोरिस कार में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल और सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट पावर्ड टेलगेट भी शामिल है। कार में 6 एयरबैग भी उपलब्ध हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

बेहतर बूट स्पेस

मारुति सुजुकी की नई विक्टोरिस कार में पेट्रोल, अंडरबॉडी CNG टैंक और हाइब्रिड सेटअप उपलब्ध है, जिससे बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा। कंपनी की योजना है कि यह कार 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। विक्टोरिस 10 कलर और 12 डुअल-टोन ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहकों को स्टाइल और पर्सनलाइजेशन का विकल्प मिलेगा। नई कार 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O)। ये वैरिएंट्स ग्राहकों को सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और स्टाइल के अलग-अलग स्तर प्रदान करेंगे।

मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस को तीन अलग इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है

1 - 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन + माइल्ड हाइब्रिड

2 - 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन + स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

3 - 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन + CNG ऑप्शन

मारुति सुजुकी विक्टोरिस के टॉप फीचर्स पर एक नजर

फीचर्स विवरण
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (ADAS)                         लेवल 2 ADAS
साउंड सिस्टम (Sound System) डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड
पावरट्रेन विकल्प (Powertrain Options) पेट्रोल, CNG, हाइब्रिड
सेफ्टी रेटिंग     (Safety Rating) 5 स्टार
एयरबैग (Airbag)              6
वैरिएंट्स  (Variants)         6 (LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, ZXI+(O))
इंजन ऑप्शन (Engine Option) 3

 

Latest News

Trending

You May Like