Maruti Suzuki Mini SUV: सस्ती एसयूवी में मिलेगी Hybrid Engine के साथ ADAS लेवल 2 Technology, जानें कब होगी लॉन्च
Maruti Suzuki Mini SUV: मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। मारुति सुजुकी अपनी फेमस मिनी एसयूवी (Maruti Suzuki Mini SUV) को कई सारे बड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है। इस मिनी SUV में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और यह भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। जो ग्राहकों को बहुत ही सस्ते में एक एसयूवी (SUV) का फील देगी।

Hindi News Line, Maruti Suzuki Fronx Hybrid: सस्ते में एसयूवी (cheap price SUV) का मजा लेने के लिए इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। मारुति सुजुकी ने अपनी जानी-मानी एसयूवी (SUV) को एक नए हाइब्रिड वेरिएंट (hybrid variant) के साथ उतारा है। गाड़ी को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, तो लोगों ने इसकी जल्द ही लॉन्च होने की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं। चलिए जानते हैं क्या कुछ होगा खास।
48V सुपर एनर्जी चार्ज के साथ मिलेगा नया हाइब्रिड सिस्टम।
मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) जानी-मानी एसयूवी है, जिसे भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया गया है। हाल ही में कंपनी ने बड़े बदलाव करते हुए फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) के नए वेरिएंट को 48V सुपर एनर्जी चार्ज माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (hybrid system) के साथ लॉन्च करने का प्लान बनाया है। इसमें 1.0 से 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सेटअप के साथ कार की माइलेज बढ़ने के साथ-साथ एक दमदार एसयूवी का फील देने वाली रहेगी।
डिजाइन में हुए बदलाव
अगर डिजाइन के मामले में बात की जाए तो फ्रोंक्स हाइब्रिड (Maruti Suzuki Fronx Hybrid) में कुछ बड़े बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। वही टेस्ट मॉडल को देखा गया तो वहां पर एक नया हाइब्रिड वेज के अलावा कुछ भी नया नहीं दिखाई दिया। इसी बेज की वजह से रेगुलर मॉडल हाइब्रिड मॉडल से अलग दिखाई दे रहा था।
लेवल 2 का ADAS सिस्टम
कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाली नई फ्रॉक्स लेवल 2 ADAS सिस्टम (level 2 ADAS system) के साथ लॉन्च की जा सकती है। क्योंकि गाड़ी की छत पर लगे Lidar सेंसर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली गाड़ी ADAS टेक्नोलॉजी (Adas technology) के साथ आएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली फ्रॉक्स में लेवल 2 का ADAS सिस्टम के साथ-साथ एडवांस सेफ्टी तकनीक जैसे कि एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर भी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कब होगी लॉन्च
अभी तक मारुति सुजुकी द्वारा कोई भी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कार का बिना कवर टेस्टिंग किए जाने का मतलब है कि इसे जल्द ही बाजार में उतारने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इसे 2025 के अंत तक मार्केट में लाया जा सकता है।