home page

Hyundai i20 Knight Edition Launched: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ इस रेट में मिलेगी नई हैचबैक

Hyundai i20 Knight Edition: नई i20 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। यह एडिशन खासकर उन ग्राहकों को पसंद आ रहा है जो अपनी कार में स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देखना चाहते हैं। कंपनी ने इसे all-black i20 hatchback थीम पर तैयार किया गया है जिसमें ब्लैक्ड-आउट स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, मैट ब्लैक लोगो और स्पेशल 'Knight' बैज जैसे बदलाव हुए हैं। चलिए जानते है विस्तार से 

 | 
Hyundai i20 Knight Edition Launched: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ इस रेट में मिलेगी नई हैचबैक

Hindi News Line, Hyundai i20 Knight Edition: भारतीय कार बाजार में Hyundai i20 Knight Edition लॉन्च हो चुकी है। यह एडिशन खासकर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अपनी हैचबैक को एक अलग और प्रीमियम अंदाज़ में देखना चाहते हैं। नई नाइट एडिशन, रेगुलर i20 का all-black i20 hatchback वर्ज़न दिया गया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं इसकी खास बातें।

कीमत और वैरिएंट्स

नई नाइट एडिशन की i20 Knight Edition ex-showroom price ₹9.15 लाख (Sportz (O) MT) से शुरू होती है और ₹11.35 लाख (Asta (O) CVT) तक जाती है। i20 Knight price स्टैंडर्ड वैरिएंट से करीब ₹10,000 अधिक है। कंपनी ने इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में उपलब्ध करवाया है।

Hyundai i20 Knight Edition Launched: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ इस रेट में मिलेगी नई हैचबैक

डिजाइन एलिमेंट्स

Hyundai i20 Knight Edition design elements की बात की जाए तो इसमें ब्लैक्ड-आउट स्किड प्लेट्स (Front and Rear), रूफ रेल्स, ORVMs, साइड सिल गार्निश और रूफ स्पॉइलर आदि मिलते हैं। इसके साथ साथ मैट ब्लैक हुंडई लोगो और खास 'Knight' बैज इसे रेगुलर मॉडल से अलग बना रहा हैं।

अलॉय व्हील्स

इस खास एडिशन में 16-इंच डायमंड-कट i20 Knight Edition alloy wheels मिलते है जो इसे पूरी तरह ब्लैक फिनिश देता है, इसके साथ ही रेड ब्रेक कैलिपर्स जोड़े गए हैं जो कार को और ज्यादा स्पोर्टी बना रहे हैं।

इंटीरियर डिटेल्स

वही गाड़ी में अंदर की तरफ भी बदलाव देखने को मिलते हैं। i20 Knight Edition interior details में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्रास कलर इंसर्ट्स दिए गए हैं। सीट अपहोल्स्ट्री पर भी यही कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। MT वेरिएंट्स में स्पोर्टी मेटल पैडल्स दिए गए हैं। फीचर्स के मामले में इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर कैमरा, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और छह एयरबैग शामिल किए गए हैं।

इंजन और माइलेज

इंजन के मामले में नाइट एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो रेगुलर i20 में दिया जाता है। यह इंजन मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज भी करीबन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही मिलता है, यह कार शहर और हाइवे दोनों पर एक बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

Hyundai i20 Knight Edition Launched: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ इस रेट में मिलेगी नई हैचबैक

आज के समय में Hyundai i20 Knight Edition features उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो एक स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक के साथ प्रैक्टिकल हैचबैक चाहते हैं। इसका ब्लैक थीम एक्सटीरियर और इंटीरियर इसे बाकी मॉडल्स से अलग पहचान मिलती है। अगर आप प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक अलग लुक वाली कार की तलाश कर रहे हैं, तो यह एडिशन आपके लिए सही विकल्प साबित होने वाला है।

Latest News

Trending

You May Like