13 अक्टूबर 2025 का मौसम: यूपी, दिल्ली, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश की गुंजाइश नहीं, रातें होंगी ठंडी

उत्तर प्रदेश में बरसात को लेकर किसी तरह की संभावना नजर नहीं आ रही है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब आने वाले दिनों में तापमान गिरने की वजह से सर्दी में बढ़ोतरी होगी.
हरियाणा में भी 13 अक्टूबर को मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर किसी प्रकार की संभावना नहीं जताई है और सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है और अब एनसीआर इलाके में रात्रि के दौरान ठंड बढ़ाना शुरू हो जाएगी.
बिहार राज्य के सभी जिलों में बरसात होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं अगले दो से तीन दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा सकता है जिससे थोड़ा गर्मी का एहसास होगा.
उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम विभाग द्वारा ग्रीन जोन में शामिल किया गया है जिससे यह पता चलता है की बारिश को लेकर किसी प्रकार का अलर्ट नहीं दिया गया है. आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है परंतु दिनभर धूप खिलने से थोड़ी गर्मी का एहसास होगा.