home page

13 अक्टूबर 2025 का मौसम: यूपी, दिल्ली, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश की गुंजाइश नहीं, रातें होंगी ठंडी

13 October 2025 ka mausam: मानसून की बादलों के चले जाने के बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड इत्यादि के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना न के बराबर है. आइये देखें कहां कैसा रहेगा मौसम
 | 
13 अक्टूबर 2025 का मौसम: यूपी, दिल्ली, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश की गुंजाइश नहीं, रातें होंगी ठंडी
Hindi News Line, Today weather: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. क्योंकि मानसून के कमजोर पड़ जाने के बाद बरसात की गुंजाइश कम ही रह गई है. मौसम विभाग की ओर से 13 अक्टूबर 2025 को हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार राज्यों के सभी इलाकों में बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है. अब जैसे जैसे दिवाली नजदीक आ रही है वैसे ही ठंड में बढ़ोतरी हो रही है रातें अब ठंडी होने लगी है साथ ही सुबह और शाम को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. 

उत्तर प्रदेश में बरसात को लेकर किसी तरह की संभावना नजर नहीं आ रही है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब आने वाले दिनों में तापमान गिरने की वजह से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. 

हरियाणा में भी 13 अक्टूबर को मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर किसी प्रकार की संभावना नहीं जताई है और सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है. 

राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है और अब एनसीआर इलाके में रात्रि के दौरान ठंड बढ़ाना शुरू हो जाएगी.

बिहार राज्य के सभी जिलों में बरसात होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं अगले दो से तीन दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा सकता है जिससे थोड़ा गर्मी का एहसास होगा. 

उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम विभाग द्वारा ग्रीन जोन में शामिल किया गया है जिससे यह पता चलता है की बारिश को लेकर किसी प्रकार का अलर्ट नहीं दिया गया है. आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है परंतु दिनभर धूप खिलने से थोड़ी गर्मी का एहसास होगा.

Latest News

Trending

You May Like