home page

Sarso ka bhav 30 August 2025: एक सप्ताह से 500 रुपए लुढ़के के सरसों के भाव, सितंबर में आ सकती है तेजी

 | 
Sarso ka bhav 30 August 2025: एक सप्ताह से 500 रुपए लुढ़के के सरसों के भाव, सितंबर में आ सकती है तेजी

Sarso Rate Today: कृषि उपज मंडियो में सरसों का भाव गिरता ही जा रहा है. व्यापारियों की नजर में हरदम रहने वाली जयपुर मंडी में पिछले एक सप्ताह के दौरान सरसों के भाव गिरकर 400 से 500 रुपए तक मंदे हो चुके हैं. सरसों बाजार पर नजर रखने वाले कुछ जानकारों का मानना है कि सरसों तेल की डिमांड में कमी आने के कारण सरसों सीड के भाव कम हो रहे हैं. इस समय सरसों के भाव कम होना हैरान कर देने वाला है. क्योंकि आने वाले कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. उसे दौरान सरसों तेल की खपत तेजी से बढ़ने लगती है. खपत शुरू होने से कुछ समय पहले ही सरसों के भाव में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा.

आने वाले सितंबर के महीने में सरसों के भाव में त्योहारों का असर होना शुरू हो सकता है. इसके बाद तेल की खपत ज्यादा होने के कारण कीमतों में थोड़ी तेजी आना शुरू हो जाती है. उत्तर भारत की ज्यादातर मंडियो में प्रतिदिन सरसों की 50 से लेकर 100 रुपए प्रति क्विंटल तक गिरावट आ रही है. मंदी को देखते हुए व्यापारियों का कहना है कि सितंबर के महीने में सरसों के बाजार में सुधार होने की उम्मीद है. त्योहारों के दौरान खपत और डिमांड सरसों के बाजार में थोड़ी तेजी ला सकती है. परंतु फिलहाल के समय ज्यादातर कृषि उपज मंडियो में सरसों के भाव तेजी से कम हो रहे हैं.

सरसों मंडी भाव (mustard seed price)

मंडी सरसों भाव
आदमपुर 41.31 लैब 6500 से 6725
 दिल्ली सरसों 7050
 भरतपुर सरसों 6782
 अलवर सरसों 6800
 हिसार सरसों 6800
 ऐलनाबाद सरसों 6250 से 6611
मुरैना सरसों 6900
ग्वालियर सरसों 6800
 बरवाला सरसों 6500 से 6550
 खैरथल सरसों 6750
नोहर सरसों 6450 से 6791
 टोंक मंडी सरसों 6680
 गंगापुर सिटी 6771
जयपुर सरसों 7200 से 7225
 हापुड़ मंडी सरसों 7200
 सिरसा सरसों 6400 से 6895
 कोटा मंडी सरसों 6782
 सिवानी सरसों 6500

डिस्क्लेमर: इस टेबल में दिए गए भाव व्यापारियों और स्रोतों से लिए गए हैं. अच्छे और खराब माल के हिसाब से कीमतों में उतार चढ़ाव हो सकता है.

Latest News

Trending

You May Like