home page

Sarso Bhav Today: सरसों के भाव में बढ़ोतरी जारी, जाने कृषि उपज मंडियो के नए रेट

 | 
Sarso Bhav Today: सरसों के भाव में बढ़ोतरी जारी, जाने कृषि उपज मंडियो के नए रेट

Sarso Mandi Bhav: सरसों का बाजार 2 दिन कमजोर रहने के बाद आज सुधार की तरफ चल रहा है. सरसों प्लांटों के रेट में आज तेजी देखने को मिली है. इतना ही नहीं बल्कि कई कृषि उपज मंडियो में भी उछाल देखने को मिला है. जयपुर मंडी में आज सरसों 50 रुपए तेज बिकी. हरियाणा की आदमपुर मंडी में 42.09 लैब सरसों का भाव 6600 से 7070 रुपए प्रति क्विंटल रहा. वही सिरसा मंडी में 40.81 लैब सरसों का भाव 6500 से 6870 प्रति क्विंटल नज़र आया. हालांकि आवक ना होने की वजह से कई मंडियो में कारोबार नहीं हो पाया. सरसों बिजाई का समय नजदीक है मौजूदा समय में अच्छे भाव को देखते हुए बिजाई का रकबा बढ़ सकता है.

मध्य प्रदेश की ग्वालियर मंडी बीते 2 दिन पहले सरसों का भाव (Sarso Ka Bhav) 6800 प्रति क्विंटल था. परंतु आज 17 सितंबर को यह बढ़कर 7000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया. हालांकि ज्यादातर कृषि उपज मंडियो में देखा गया है कि पिछले सप्ताह सरसों रेट में बढ़ोतरी हुई परंतु इस सप्ताह भाव स्थिर बने हुए हैं. किसानों के लिए अच्छी बात यह है कि भाव में गिरावट नजर नहीं आई है. सिवानी मंडी में सरसों नॉन 6250 प्रति क्विंटल और 40 लैब का भाव 7250 रुपए प्रति क्विंटल बना हुआ है. आइये अनेक मंडियो के सरसों भाव देखें.

सरसों का भाव ( mustard seed price)

मंडी नाम सरसों भाव
टोंक मंडी 6830
निवाई मंडी 6850
अलवर 7100
हिसार 6700-6800
सिवानी 40 लैब 7250
सिवानी नॉन 6250
अलीगढ़ 6600 से 6700
 ग्वालियर 7000
 बरवाला 6600 से 6650
सुमेरपुर 6825
भरतपुर 6970
गंजबसौदा 6200 से 6800 
गंगापुर सिटी 6970
आदमपुर 6600 से 7070
सिरसा 6500 से 6870
खैरथल 6960
संगरिया 6552 से 6856
नोहर 6550 से 7026
दिल्ली 7250
ऐलनाबाद 6400 से 6774
जयपुर 7375-7400
खेरली मंडी 7020
मुरैना 6950

Latest News

Trending

You May Like