home page

नागौर मंडी भाव: जीरा, सिंधी सुवा और ईसबगोल रेट में तेजी, रायडा के भाव रहे स्थिर

 | 
नागौर मंडी भाव: जीरा, सिंधी सुवा और ईसबगोल रेट में तेजी, रायडा के भाव रहे स्थिर

Nagaur Mandi Bhav: नागौर जिले की प्रमुख मंडी में जीरा भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गए. वही इसबगोल के भाव में 400 रुपए का उछाल देखने को मिला है. मंडी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आज सप्ताह के अंतिम दिन 13 सितंबर (शनिवार) को ज्यादातर फसलों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. मूंग आज 50 रुपए तेज हो गया. परंतु ग्वार के भाव ₹25 मंदे रहे. सौंफ के भाव में 100 रुपए और दाना मेथी के भाव में 50 रुपए की गिरावट नजर आई. असालिया के भाव स्थिर रहे. सिंधी सुवा रेट आज 200 रूपए चढ़ गया. तारामीरा, चना और सरसों के भाव स्थिर रहे परंतु ज्वार के भाव में 100 रुपए का सुधार हुआ.

पूरे सप्ताह भर में आज अंतिम दिन लगभग 6 से 7 फसलों में तेजी देखने को मिली है. जानकारों ने बताया कि जीरा के भाव में किसी प्रकार की बड़ी तेजी आने की संभावना नजर नहीं आ रही. सप्ताह भर में थोड़ी तेजी थोड़ी मंदी होने का दौर बना रहेगा. नागौर मंडी में सरसों (रायडा) औसत 40% फैट (तेल) के साथ 6500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है.

नागौर मंडी भाव (Nagaur mandi bhav Today)

फसल नाम भाव
सौंफ 6000-8200
असालिया 5800-6350
दाना मेथी 4000-4600
ग्वार 4600-4825
तारामीरा 5200-5500
सिंधी सुवा 5000-6400
ज्वार 2500-2800
जीरा 16000-19100
चना 5200-5550
ईसबगोल 9000-11400
सरसों (रायडा) 6500
मूंग 6500-7900

Latest News

Trending

You May Like