home page

नागौर मंडी भाव: इसबगोल 700 और सौंफ 200 रुपए मंदे हुए, असालिया, ग्वार रेट में सुधार

 | 
नागौर मंडी भाव: इसबगोल 700 और सौंफ 200 रुपए मंदे हुए, असालिया, ग्वार रेट में सुधार

Hindi News Line: राजस्थान की विशिष्ट श्रेणी कृषि उपज मंडी नागौर (Nagaur Mandi Bhav) में 12 सितंबर शुक्रवार को मूंग के भाव में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई. चना के भाव 50 रुपए टूट गए. ग्वार में 25 रुपए का उछाल देखने को मिला. नागौर मंडी में जीरा न्यूनतम 16000 से लेकर उच्चतम 19000 रुपए प्रति क्विंटल स्थिर देखने को मिला. वही सौंफ के भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी देखने को मिल रही है. इसबगोल के उच्चतम भाव भी 700 रुपए प्रति क्विंटल कम हो गए. असलिया के भाव में 50 रुपए  का सुधार हुआ. इसके अलावा सिंधी सुबह के भाव में भी 200 रुपए की कमी दर्ज की. ज्वार दाना मेथी और तारामीरा के भाव स्थिर रहे.

मंडी से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर जिंसों में तेजी की बजाय मंदी देखने को मिल रही है. तेजी मंदी जानकारों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक बाजार में स्थिरता का सिलसिला जारी रहेगा. फसलों में तेजी की गुंजाइश कम नजर आ रही है. आइये देखें भाव

नागौर मंडी भाव (12 सितंबर 2025)

जिंस न्यूनतम  अधिकतम
 चना 5200 5550
ज्वार 2500  2900
तारामीरा 5200 5500
मूंग 6000 7850
सिंधी सुवा 5000 6200
दाना मेथी 4000 4650
 असालिया 5800 6350
 ग्वार 4600 4850
इसबगोल 9000 11000
सौंफ 6000 8300
जीरा 16000 19000
सरसों (रायड़ा) 6500  6500

Latest News

Trending

You May Like