home page

Nagaur Mandi Bhav: इसबगोल भाव 350 रुपए उछला, जीरा, ज्वार, सुवा समेत जिंसो के रेट कम हुए

 | 
Nagaur Mandi Bhav: इसबगोल भाव 350 रुपए उछला, जीरा, ज्वार, सुवा समेत जिंसो के रेट कम हुए

Nagaur mandi bhav 30 August 2025: राजस्थान में विशिष्ट श्रेणी की नागौर मंडी में ज्वार के भाव में 100 रुपए का उछाल आया. वही इसबगोल के भाव में 350 रुपए की बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. जीरा (nagaur mandi jeera bhav) के भाव 200 रुपए कम हो गए. ग्वार के भाव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं, वहीं सौंफ के भाव भी 200 रुपए टूट गए. असलिया के भाव में 50 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी रही. दाना मेथी ₹50 कमजोर तो सिंधी सुवा 100 रुपए डाउन हुआ. तारामीरा और चना के भाव में किसी प्रकार का उतार चढ़ाव नहीं आया.

सरसों के भाव में लगातार ग्राउंड का सिलसिला जारी है सरसों भाव 25 रुपए नरम हो गए. नागौर मंडी में पहुंची 12 जिंसो में ज्यादातर फसलों के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. इसबगोल का भाव पिछले कुछ दिनों से लगातार ऊपर नीचे हो रहा है. जिसके चलते किसानों में असमंजस जैसी स्थिति बनी हुई है. सरसों यानी कि रायडा औसत 40% फैट (तेल) के साथ 6700 प्रति क्विंटल बिक रही है. इस लेख में बताए जा रहे फसलों के न्यूनतम और अधिकतम औसत भाव है. नीचे आप भाव (nagaur mandi bhav today) की तालिका देख सकते हैं. जो कि रुपए प्रति क्विंटल की दर से बताई गई है.

नागौर मंडी भाव 30 अगस्त 2025

जिंसों का नाम भाव 
मूंग 6000 से 7621
ग्वार 4600 से 4950
जीरा 16000 से 18600
 सौंफ 6000 से 7600
इसबगोल 9000 से 11250
दाना मेथी 4000 से 4700
तारामीरा 5200 से 5500
ज्वार 2500 से 3100
चना 5200 से 5625
असालिया 5800 से 6150
सरसों (रायडा) 6700
सिंधी सुवा 5000 से 5700

डिस्क्लेमर: जिंसों की क्वालिटी पर भाव निर्भर करता है. यदि माल की क्वालिटी खराब है तो भाव की बोली मंदी आती है. लेख में बताए जा रहे औसत भाव है.

Latest News

Trending

You May Like