home page

Monsoon Rainfall: आईएमडी पूर्वानुमान में दिल्ली को बारिश से राहत, UP, बिहार, समेत 5 राज्यों में होगी भारी बरसात

Weather Update: दिल्ली की जनता को आफत की बारिश से राहत मिलने वाली है. वहीं दूसरी तरफ से यूपी, बिहार हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देखिए जिलेवार मौसम की ताजा अपडेट,
 | 
Monsoon Rainfall: आईएमडी पूर्वानुमान में दिल्ली को बारिश से राहत, UP, बिहार, समेत 5 राज्यों में होगी भारी बरसात

IMD weather forecast: राजधानी दिल्ली में कभी तेज तो कभी मंदी बारिश ने आम लोगों की जिंदगी और उनके दैनिक कार्यों पर असर डाला है. स्कूली बच्चों, कंपनियों के ऑफिस के कामकाज, नौकरी करने वालों, बिजनेस करने वालों से लेकर दिहाड़ी करने वाले मजदूरों के कामकाज पर बारिश खलल डाल रही है. शहर में जगह-जगह लग रहे प्रतिदिन जाम और जल भराव की समस्या से लोगों की जिंदगी मुश्किल भरी हो चली है. हर कोई ये चाहता है कि अब बारिश का सिलसिला थम जाए. अब मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान में दिल्ली के लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. नई पूर्वानुमान में कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दूसरी तरफ अन्य राज्यों में हो रही बारिश के चलते यमुना में बढ़ रहा जलस्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है.

यमुना नदी में बढ़ रहे पानी के स्तर की वजह से आसपास के कुछ नहीं चल इलाकों में पानी दाखिल होना शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से बाढ़ राहत शिविर बनाया गया है. जहां अस्थाई बचाव के लिए कुछ लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी हुए पूर्वानुमान के अनुसार, कल 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. परंतु तेज बारिश की बजाय कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली में मानसून की बरसात आमतौर पर 15 सितंबर के आसपास तक जारी रहती है. इसके बाद अगले कुछ दिन कहीं-कहीं बूंदाबांदी जैसा मौसम बना रहता है.

देश के हिस्सों में अगले 24 घंटे अहम 

आईएमडी की तरफ से कहा गया है कि, आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में आगरा, बागपत, मेरठ, मथुरा, शामली, सहारनपुर, संभल, बदायूं इत्यादि इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है. बिहार के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बेगूसराय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

हिमाचल प्रदेश में ऊना, सिरमौर, किन्नौर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ इत्यादि में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और चंडीगढ़ एवं हरियाणा के पंचकूला में हो रही भारी बारिश की वजह से घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पंजाब और हरियाणा के सिरसा इत्यादि कई जिलों में घरों और खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. आज सुबह 3 सितंबर को भी चंडीगढ़, पंचकूला और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रही. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में बारिश को लेकर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

Latest News

Trending

You May Like