home page

Merta Mandi Bhav 30 August 2025: जीरा, सरसों, इसबगोल में आई मंदी, अन्य कारोबार स्थिर

 | 
Merta Mandi Bhav 30 August 2025: जीरा, सरसों, इसबगोल में आई मंदी, अन्य कारोबार स्थिर

Merta Mandi bhav: राजस्थान में मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में पिछले तीन दिनों मुकाबले मूंग का भाव उच्चतम 7500 पर बना हुआ था. लेकिन यह अब 6850 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है. कई बार मल की क्वालिटी की वजह से ही इतना फर्क आ जाता है. चना के भाव में 56 रुपए की तेजी देखने को मिली है. सुवा के भाव 50 रुपए टूट गए. सौंफ के भाव में ₹300 की गिरावट आने के बाद इसका उच्चतम भाव 7000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है. जीरा का भाव (merta mandi jeera bhav) भी 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल कमजोर हुआ है.

ग्वार (merta mandi guar bhav) 35 रुपए, इसबगोल (merta mandi esabgol bhav) उच्चतम 500 रुपए और सरसों में 350 रुपए की गिरावट आई है. इस लेख में आपको हम जो गिरावट बता रहे हैं वह उच्चतम भाव में आई है. हम आपके न्यूनतम और उच्चतम दोनों तरह के भाव बताएंगे. व्यापारियों का कहना है कि फसलों में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे प्रतिदिन देखने को मिलता है. लेकिन दो सप्ताहों के दौरान कोई ऐसी फसल नहीं है जिसमें बड़ा उछाल या बड़ी गिरावट देखने को मिली हो. कुल मिलाकर कहा जाए तो कारोबार सामान्य हो रहा है.

मेड़ता मंडी भाव 30 अगस्त 2025 (रुपए प्रति क्विंटल)

फसलों का नाम भाव
मूंग 5000 से 6850
चना 5400 से 5565
सुवा 6000 से 6641
 ग्वार 4600 से 4900
तारामीरा 5000 से 5400
असालिया 5700 से 6250
जीरा 16000 से 19000
 इसबगोल 8500 से 10000
रायडा 6500
सौंफ 5500 से 7000

कई बार देखा जाता है कि अच्छी माल की क्वालिटी वाली फसल की एक दो ढ़ेरी महंगी बिकती है. जिसकी वजह से किसानों को लगता है कि भाव में तेजी आ गई. परंतु ऐसा मंडी में आमतौर पर होता रहता है. अच्छी माल क्वालिटी की ढेरी महंगी बिकने की वजह से फसल तेजी नहीं कहा जा सकता. ऐसी तेजी को लेकर किसानों को किसी भी तरह के असमंजस में नहीं पड़ना चाहिए.

Latest News

Trending

You May Like