home page

Guar bhav: ग्वार का भाव 3 सप्ताह बाद हुआ तेज, अमेरिका ने गम को रखा टैरिफ से बाहर

Guar Mandi Rate: ग्वार के भाव में 1 महीने के बाद सोमवार को तेजी देखने को मिली. हालांकि ज्यादा बड़ा उछाल नहीं लेकिन मामूली तेजी आई है. उधर अमेरिका ने ग्वार गम को टैरिफ से बाहर रखा है. अमेरिका भारत से बड़े पैमाने पर ग्वार गम का आयात करता है.
 | 
Guar bhav: ग्वार का भाव 3 सप्ताह बाद हुआ तेज, अमेरिका ने गम को रखा टैरिफ से बाहर

Guar Ka Bhav: ग्वार के भाव में सप्ताह के पहले दिन उछाल आने जैसी स्थिति बनी है. ग्वार पिछले चार सप्ताह से स्थिर बना हुआ था. लेकिन अब कई कृषि उपज मंडियो में सोमवार को तेजी देखने को मिली है. हालांकि ज्यादा बड़ा उछाल तो नहीं परंतु लंबे समय तक स्थिरता बने रहने के बाद 100 रुपए की तेजी किसानों की उम्मीद जगा रही है. हरियाणा की आदमपुर मंडी शनिवार को ग्वार का भाव 5000 रुपए से नीचे था परंतु यह भाव सोमवार को 5100 रुपए प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गया. इसी तरह सिरसा मंडी में भी ग्वार 50 रुपए तेज हुआ. गोलूवाला मंडी में भी ग्वार का भाव 5000 रुपए के लगभग छू गया. 

राजस्थान की नोहर मंडी में ग्वार पिछले कई दिनों से 5000 रुपए से नीचे बिक रहा था. वह अब 5034 रुपए पर पहुंच चुका है. हालांकि थोड़ी तेजी आने के मामले में व्यापारियों का मानना है कि ऐसा मंडियो में माल कम आने की वजह से हो रहा है. इस सीजन में ग्वार की बिजाई कम होना भी मामूली तेजी आने का संकेत माना जा रहा है. परंतु आगे की तेजी को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. कृषि उपज मंडियो में माल की आवक कम होने का कारण हमने किसानों से जानने की कोशिश की, सिरसा के किसान सुरेंद्र मोठसरा बताया कि उनके पास दो सीजन का ग्वार पड़ा हुआ है. परंतु भाव ज्यादा ना मिलने के कारण वह अपनी फसल बेचना नहीं चाहते. इसी तरह कई ऐसे किसान भी हैं जो अपनी आर्थिक जरूरत के मुताबिक फसल की खरीद बेच करते हैं.

टैरिफ से बाहर रहेगा ग्वार गम

दो सप्ताह पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्वार गम को टैरिफ से बाहर रखा है. यानी ग्वार गम पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. अमेरिका भारत से बड़े पैमाने पर ग्वार गम आयात करता है. साल 2020-21 के दौरान 61.8 मिलियन डॉलर का ग्वार गम अमेरिका ने आयात किया था. विश्व में सबसे ज्यादा ग्वार का उत्पादन भारत में होता है. अमेरिका को कच्चा तेल निकालने के लिए ग्वार गम की जरूरत पड़ती है. इसीलिए ग्वार गम को टैरिफ से बाहर रखा है. हम आपको इस लेख में हरियाणा और राजस्थान की ग्वार मंडियो से मिले नए भाव से अपडेट करवाएंगे.

ग्वार भाव 19 अगस्त 2025 (रुपए प्रति क्विंटल)

मंडी ग्वार भाव
नोहर 4725-5034
भट्टू 4797
 आदमपुर 5061
 गोलूवाला 4500-4951
 श्री गंगानगर 4750-4975
सिरसा 4300-4950
 ऐलनाबाद 4500-4907
 नोहर 4725-5034
 देवली टोंक 4000-4551 
 संगरिया 4451-4541
मेड़ता 4600-4990
नागौर 4600-4970
सिवानी 5030

Latest News

Trending

You May Like