home page

Bikaner Mandi Bhav: ईसबगोल, जीरा, मुंग इत्यादि फसलों के भाव कम हुए, गेहूं में तेजी

 | 
Bikaner Mandi Bhav: ईसबगोल, जीरा, मुंग इत्यादि फसलों के भाव कम हुए, गेहूं में तेजी

Bikaner Mandi bhav: बीकानेर जिले की प्रमुख मंडी में शुक्रवार को सरसों का न्यूनतम भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा. पीली सरसों के भाव में किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं गेहूं का भाव शुक्रवार को 30 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गया. दूसरी और ग्वार 30 रुपए मंदा रहा. चना सो रुपए और मूंग भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट देखने को मिली. ईसबगोल भाव 500 रुपए और जीरा 300 रुपए कम हो गए. सौंफ और मोठ समेत कई फसलों में स्थिरता का सिलसिला बरकरार है. 

फसल बेचने पहुंचे एक किसान ने बताया कि आजकल ग्वार में पीलेपन की शिकायतें ज्यादा देखने को मिल रही है. जिसका असर उत्पादन पर भी देखने को मिल सकता है. आने वाले कुछ समय बाद बीकानेर मंडी में नई मूंगफली की आवक हो जाएगी. फिलहाल मूंगफली की आवक शून्य है.

बीकानेर अनाज मंडी भाव (Bikaner Mandi bhav)

फसल नाम न्यूनतम अधिकतम
पीली सरसों 7000 8000
ग्वार 4700 4801
मुंग 5500 6500
रूसी चना 5400 5700
मेथी 4300 4900
सरसों 5700 6400
ईसबगोल 9500 11700
जीरा 16500 17800
मोठ 4700 5100
सौंफ 4500 5700
चना 5300 5800
गेहूं 2550 3130

Latest News

Trending

You May Like