Alwar News: बहरोड़ मंडी में बढ़ रही बाजरा की आवक, कमजोर गुणवत्ता से किसानों को कम मिल रहा भाव

Behror: राजस्थान में अलवर जिले की बहरोड़ मंडी में पिछले कुछ दिनों से बाजरे की आवक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. व्यापारियों ने कहा कि किसान प्रतिदिन 800 से 1000 क्विंटल बाजरा लेकर पहुंच रहे है. मंडी में लगातार किसानों की होती हलचल से व्यापारियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी. उन्होंने कहा कि किसानों से बाजार की खुली बोली के जरिए खरीद की जा रही है. बाजरे की क्वालिटी का असर उनके भाव पर भी देखने को मिल रहा है.
कमजोर गुणवत्ता वाला बाजरा 1800 से 2000 रुपए और अच्छी गुणवत्ता वाला बाजरा 2000 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है. बहरोड़ मंडी में नीमराना, मुंडावर, बानसूर इलाकों के किसान बाजरे की फसल लेकर दस्तक दे रहें है. प्रतिदिन फसलों की बढ़ती आवक की वजह से देर रात तक कारोबार जारी रहता है. बहरोड़ मंडी में सरसों 6800 से लेकर 7100 प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है. अच्छे भाव होने की वजह से आजकल प्रतिदिन 200 क्विंटल सरसों रोजाना मंडी में पहुंच रही है.
बहरोड़ मंडी में ग्वार 4200 से लेकर 4600 और गेहूं 2600 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार हो रहा है. व्यापारियों ने बताया कि पिछले दिनों मौसम खराब होने की वजह से आवक घट गई थी. परंतु अब मौसम साफ होने के कारण रोजाना आवक बढ़ रही है. आने वाले दिनों में और भी इजाफा हो सकता है. बरसात की वजह से किसानों को फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसका असर उत्पादन पर देखने को मिलेगा.